धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (डीएलएल सीईटी-19 ) का आयोजन 4 अगस्त को किया जाएगा.
इस दिन होगा डीएलएल सीईटी टेस्ट, 90 परीक्षा केंद्रों में होगा एग्जाम - हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (डीएलएल सीईटी-19 ) का आयोजन 4 अगस्त को किया जाएगा.
बोर्ड चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि बोर्ड द्वारा दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन सत्र 2019-2021 के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की प्रवेश परीक्षा के लिए 25 जून से 15 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन आवेदन मांगे थे. उन्होंने बताया कि उक्त परीक्षा 4 अगस्त को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक जिला स्तर व उपमंडल स्तर पर स्थापित 90 परीक्षा केंद्रों में करवाई जा रही है.
बोर्ड चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि परीक्षार्थी उपरोक्त परीक्षा से सबंधित अनुक्रमांक पत्र बोर्ड की वेबसाइट पर दर्शाए गए लिंक सीईटी/वैकेंसिस पर क्लिक करके सीईटी डीएलएड 2019 पर जाकर अपना एप्लीकेशन नंबर व डेट आफ बर्थ डालकर डाउनलोड कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि उपरोक्त परीक्षा से सबंधित परीक्षार्थियों को अनुक्रमांक पत्र (एडमिट कार्ड/रोल नंबर स्लिप)जारी कर दिए गए है.