हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बीजेपी को दिल्ली में तीन बार हराने का अनुभव है, हिमाचल में भी हराएंगे- सत्येंद्र जैन - Aam Aadmi Party in Himachal

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों (Himachal Pradesh assembly elections) को लेकर सरगर्मियां तेज होती जा रही है. वहीं, जबसे आम आदमी पार्टी मैदान में उतरी है तब से लेकर हिमाचल की राजनीति में उथल-पुथल का माहौल है. वहीं, आम आदमी पार्टी ने सभी 68 विधानसभा सीटों में संगठन को गठित कर दिया है. आम आदमी पार्टी का (Aam Aadmi Party in Himachal) कहना है कि हिमाचल चुनाव में शिक्षा और स्वास्थ्य मुख्य मुद्दे रहेंगे

Aam Aadmi Party in Himachal
आम आदमी पार्टी हिमाचल

By

Published : Mar 31, 2022, 4:25 PM IST

Updated : Mar 31, 2022, 7:16 PM IST

कांगड़ा: आम आदमी पार्टी की पंजाब में हुई जीत के बाद अब AAP हिमाचल में जड़े मजबूत करने में जुट गई है. आम आदमी पार्टी ने धर्मशाला में एलान किया है कि हिमाचल में आगामी विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और सरकार बनाएंगे. हिमाचल के लोगों को फ्री बिजली, पानी, शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाएंगी. आम आदमी पार्टी के नेता व दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने (Delhi Health Minister Satyendar Jain) धर्मशाला में पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुई कहा कि पार्टी ने पंजाब में 117 में से 92 सीटें जीती हैं और इसी प्रकार अब हिमाचल में भी आगामी चुनाव लड़ा जाएगा और पार्टी जीत हासिल करेगी.

उन्होंने बताया कि सभी 68 विधानसभा सीटों में संगठन को गठित किया गया है. हिमाचल (Satyendar Jain press conference in Dharamshala) में शिक्षा और स्वास्थ्य मुख्य मुद्दे रहेंगे. अब की बार आम आदमी को जनता चुनेगी क्योंकि अब लोग दोनों ही पार्टियों कांग्रेस और भाजपा से परेशान हो चुके हैं. हिमाचल में भी सरकार बनने पर दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर सुविधाए दी जाएंगी. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी द्वारा बिजली व स्वास्थ्य जैसी सुविधाएं जो फ्री दी जाती हैं उसके लिए आम जनता के ही टैक्स के पैसे इस्तेमाल होते हैं. ये जनता का हक है जिसके लिए वह पहले ही भुगतान कर चुके हैं.

आम आदमी पार्टी हिमाचल

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस को अभी से ही आम आदमी पार्टी से डर लगने लगा है. उन्होंने कहा 5 साल भाजपा-5 साल कांग्रेस इस खेल को अब आम आदमी पार्टी खत्म करने वाली है. उन्होंने कहा पंजाब के बाद आम आदमी पार्टी का पूरा फोक्स हिमाचल के चुनावों पर है. उन्होंने बताया (Aam Aadmi Party in Himachal) की आज धर्मशाला में 72 लोग आम आदमी पार्टी से जुड़े हैं तथा यह सिलसिला प्रदेश के हर कोने में देखा जा रहा है और लगातार आम आदमी पार्टी का कुनबा भी बढ़ता जा रहा है. जितेंद्र जैन ने कहा कि हिमाचल में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party in Himachal) की सरकार बनने के बाद लोगों को उनका हक मिलेगा, रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे और विकास की नई गाथा लिखी जाएगी.


ये भी पढ़ें :टिकट के चाहवान कर रहे AAP का रुख, कांग्रेस एकजुट: कर्नल धनीराम शांडिल

Last Updated : Mar 31, 2022, 7:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details