धर्मशाला: जिले में अब दुकानदार लोगों से वस्तुओं के ज्यादा दाम नहीं वसूल सकेंगे. बुधवार को डीसी राकेश कुमार प्रजापति ने जरूरी वस्तुओं के परचून विक्रय मूल्य कर सहित निर्धारित किए हैं. साथ ही डीसी ने कहा कि यदि कोई भी व्यापारी निर्धारित मूल्य से अधिक दाम वसूलते हुए पकड़ा जाता है तो प्रशासन उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा.
उन्होंने होटलों/ढाबों में परोसा जाने वाला खाना, सब्जियां, जिसमें पूरी खुराक दाल सब्जी एवं चावल/चपाती प्रति खुराक 60 रुपए, स्पेशल सब्जी आलू-मटर, सफेद चने, राजमाह, आलू-गोभी, पालक, आलू, बैंगन, भर्था, भिंडी प्रति प्लेट 50 रुपए. दाल फ्राई प्रति प्लेट 40 रुपए, मटर-पनीर एवं पालक-पनीर प्रति प्लेट 60 रुपए, चिकन करी, मुर्गा पक्का हुआ.
प्रति प्लेट 80 रुपए, मीट पका हुआ तरी सहित प्रति प्लेट 100 रुपए, तवा चपाती 5 रुपए, तन्दूरी चपाती 7 रूपये, परांठा भरा हुआ अचार सहित 20 रुपए, दो पूरी चने सहित प्रति प्लेट 30 रुपए निर्धारित किए हैं.
इसके अलावा मीट बकरा, मेढ़ा प्रति किलोग्राम 400 रुपए, मुर्गा बॉइलर, ड्रैस्ड प्रति किलोग्राम 180 रुपए, मीट सूअर प्रति किलोग्राम 250 रुपए, मछली कच्ची 250 रुपये प्रति किलोग्राम और मछली तली हुई 300 रुपये प्रति किलोग्राम निर्धारित किया गया है.