धर्मशाला: पूरे जिला में सभी एसडीएम और पुलिस स्टाफ फील्ड में है. यदि कोई भी कर्फ्यू की ढील के बाद कहीं भी घूमता नजर आएगा, उसे क्वारंटाइन किया जाएगा. यही नहीं जो घरों के आसपास भी चल रहे हैं और कर्फ्यू ब्रेक कर रहे हैं, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश जारी किए गए हैं.
डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कहा कि मंगलवार से जिला भर में जो भी सेक्टर मजिस्ट्रेट हैं वो अपने-अपने क्षेत्रों का दौरा करेंगे. इस दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट यह चेक करेंगे कि कहीं दाम ज्यादा तो नहीं वसूले जा रहे. यदि कोई ऐसा कर रहा है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
डीसी ने कहा कि जिला में कर्फ्यू के दौरान आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति, पुलिस, स्वास्थ्य सेवाएं आम जनता को उपलब्ध करवाने के चलते सड़क पर वाहन तो नजर आएंगे, लेकिन कोई अनावश्यक रूप से गाड़ियों का इस्तेमाल करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है.
जिला में राशन, फल, सब्जियों और दवाइयों की सप्लाई बाधित नहीं हो रही है. डीसी ने कहा कि जिला कांगड़ा में 1900 के लगभग लोग विदेशों से आए हैं, जबकि 10 हजार लोग देश के विभिन्न राज्यों से आए हुए हैं. ऐसे लोगों को वॉच लिस्ट, निगरानी पर रखा गया है और प्रयास किया जा रहा है कि इनकी वजह से संक्रमण न फैले.
ये भी पढ़ें:चंबा में कोरोना मरीज आने की सोशल मीडिया पर फैली अफवाह, मामला दर्ज