धर्मशालाः जिला कांगड़ा में फंसे बाहरी राज्यों के प्रवासी मजदूरों को प्रशासन की ओर से दो महीने मुफ्त राशन प्रदान किया जाएगा. कोरोना संकट में कोई भी परिवार भूखा न रहे, इसके लिए आत्मनिर्भर भारत योजना के अंतर्गत ये राशन दिया जाएगा. यह जानकारी डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने दी.
उन्होंने बताया कि विभिन्न राज्यों के प्रदेश में फंसे हुए प्रवासी मजदूर, जिनका खाद्य सुरक्षा अधिनियम या राज्य की किसी योजना के अंतर्गत राशन कार्ड नहीं बना है, उनको प्रति व्यक्ति 5 किलोग्राम चावल और एक किलोग्राम दाल प्रति परिवार मई और जून महीने में मुफ्त उपलब्ध करवाया जाएगा.
डीसी कांगड़ा ने कहा कि इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को आवेदन-पत्र पर नाम व पता, परिवार का विवरण, आधार संख्या (यदि उपलब्ध है) भरकर नजदीकी उचित मूल्य की दुकान पर जमा करवाना होगा. लाभार्थी द्वारा भरा गया आवेदन-पत्र सम्बन्धित क्षेत्र के वार्ड पंच/प्रधान/उप प्रधान/पंचायत सचिव अथवा पार्षद से सत्यापित होना चाहिए.
उन्होंने बताया कि उचित मूल्य के दुकान धारक लाभार्थियों के आवेदन-पत्रों को सम्बन्धित निरीक्षक, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के कार्यालय में जमा करवाने के दो दिनों के भीतर प्रवासी मजदूरों को राशन मिलना शुरू हो जाएगा जोकि 30 जून, 2020 तक मिलना जारी रहेगा.