हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों को मिलेगा दो महीने का मुफ्त राशन- DC कांगड़ा

डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने बताया कि कोरोना संकट में कोई भी परिवार भूखा न रहे, इसके लिए आत्मनिर्भर भारत योजना के अंतर्गत जिला कांगड़ा में फंसे बाहरी राज्यों के प्रवासी मजदूरों को दो महीने तक सस्ते राशन के डिपुओं के माध्यम से मुफ्त राशन प्रदान किया जाएगा. इसके लिए प्रवासियों को आवेदन-पत्रों भरना होगा.

free ration to migrant laborers
free ration to migrant laborers

By

Published : May 22, 2020, 7:30 PM IST

धर्मशालाः जिला कांगड़ा में फंसे बाहरी राज्यों के प्रवासी मजदूरों को प्रशासन की ओर से दो महीने मुफ्त राशन प्रदान किया जाएगा. कोरोना संकट में कोई भी परिवार भूखा न रहे, इसके लिए आत्मनिर्भर भारत योजना के अंतर्गत ये राशन दिया जाएगा. यह जानकारी डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने दी.

उन्होंने बताया कि विभिन्न राज्यों के प्रदेश में फंसे हुए प्रवासी मजदूर, जिनका खाद्य सुरक्षा अधिनियम या राज्य की किसी योजना के अंतर्गत राशन कार्ड नहीं बना है, उनको प्रति व्यक्ति 5 किलोग्राम चावल और एक किलोग्राम दाल प्रति परिवार मई और जून महीने में मुफ्त उपलब्ध करवाया जाएगा.

डीसी कांगड़ा ने कहा कि इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को आवेदन-पत्र पर नाम व पता, परिवार का विवरण, आधार संख्या (यदि उपलब्ध है) भरकर नजदीकी उचित मूल्य की दुकान पर जमा करवाना होगा. लाभार्थी द्वारा भरा गया आवेदन-पत्र सम्बन्धित क्षेत्र के वार्ड पंच/प्रधान/उप प्रधान/पंचायत सचिव अथवा पार्षद से सत्यापित होना चाहिए.

उन्होंने बताया कि उचित मूल्य के दुकान धारक लाभार्थियों के आवेदन-पत्रों को सम्बन्धित निरीक्षक, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के कार्यालय में जमा करवाने के दो दिनों के भीतर प्रवासी मजदूरों को राशन मिलना शुरू हो जाएगा जोकि 30 जून, 2020 तक मिलना जारी रहेगा.

उपायुक्त ने बताया कि मुफ्त राशन लने के इच्छुक प्रवासी मजदूर अपने आवेदन 30 मई, 2020 या इससे पहले सम्बन्धित क्षेत्र की उचित मूल्य की दुकान धारक के पास जमा करवा सकते हैं. आवेदन-पत्र जमा करवाने के बाद ही प्रवासी मजदूरों को मुफ्त राशन दिया जाएगा.

विकास खण्ड धर्मशाला में रहने वाले प्रवासी मजदूर विभागीय निरीक्षक के मोबाइल नम्बर 70184-65774 पर सम्पर्क कर सकते हैं. इसी प्रकार कांगड़ा व देहरा के लिए 98059-12338, विकास खण्ड रैत व नगरोटा सूरियों के लिए 94592-59808, नूरपुर के लिए 88943-92942, इन्दौरा के लिए 70189-70117, फतेहपुर के लिए 89881-68200, पंचरूखी के लिए 70185-54473, सुलह के लिए 97365-45134, लम्बागांव के लिए 94597-42661 में संपर्क कर सकते हैं.

वहीं, भवारना के लिए 70184-62107, प्रागपुर के लिए 98828-85972, बैजनाथ के लिए 94182-13884 तथा नगरोटा बगवां के लिए 98058-73373 पर सम्पर्क कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त जिला मुख्यालय के दूरभाष 01892-222877 पर सम्पर्क किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें-डिविजनल कमिश्नर करेंगे कोरोना पॉजिटिव युवक के अंतिम संस्कार मामले की जांच, 7 दिन में देनी होगी रिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details