धर्मशालाः डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सभी नागरिकों को घरों में ही रहने की सलाह दी गई है. डीसी ने कहा कि अगर जरूरी हो तभी घरों से बाहर निकलें और सामाजिक दूरी का पालन करें. घर में बुजुर्गों विशेषकर बीमारों का ध्यान रखें.
राकेश प्रजापति ने कहा कि अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय के निर्देश मानें. संक्रमण रोकने के लिए आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप डाउनलोड करें. इसके साथ ही कोरोना योद्वाओं, डॉक्टरों, पुलिस कर्मियों, सफाई कर्मचारियों सभी का सम्मान करें. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए अभी तक कोई दवाई नहीं बनी है और लोगों को स्वयं ही अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करनी होगी.
होम क्वारंटीन का उल्लंघन किया तो परिवार के सदस्यों पर भी होगी कार्रवाई
डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान बाहरी राज्य में फंसे लोगों को सरकार के दिशा-निर्देश पर कांगड़ा जिला में वापस आने की अनुमति दी गई है, लेकिन इन लोगों को 28 दिनों तक अपने घरों में रहने और सामाजिक दूरी की पूरी अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं.
इन निर्देशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने का प्रावधान भी किया गया है. उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि बाहरी राज्यों से आए नागरिकों के कोविड-19 के लिए रेंडम सैंपल भी लिए जाएंगे. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को दिशा-निर्देश दिए गए हैं.