कांगड़ा: प्रदेश में प्रकृति का कहर लगातार जारी है. हिमाचल के धर्मशाला में शुक्रवार को हुई भारी बारिश (Cloud burst in Khaniyara) से तबाही का आज सुबह उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल और एसपी कांगड़ा खुशहाल शर्मा ने खनियारा का दौरा किया (DC Kangra inspected damage caused Khaniyara) व प्रभावित लोगों से मिलकर उनका हाल जाना. बता दें, कि धर्मशाला के खनियारा में बादल फटने से शुक्रवार को कई इमारते क्षतिग्रस्त हो गई (Heavy rain in Dharamshala) थी. वहीं, कई वाहन बह गए थे. उपायुक्त ने खनियारा के प्रभावित परिवारों के पुनर्वास के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए.
कार्यों में तेजी के निर्देश:उपायुक्त ने अधिकारियों को सभी के राहत और पुनर्वास के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए , ताकि प्रभावित लोगों को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े. बता दें कि शुक्रवार को भारी बारिश के चलते खनियारा में 2 दुकानें, 2 मकान और 3 खोखे पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गए थे. इसके साथ ही 15 मकान और तीन दुकानें आंशिक तौर पर क्षतिग्रस्त हुई. इसके अलावा 45 भेड़ बकरियां लापता (Flood in Khaniyara of Dharamshala) हैं.
नुकसान का जायजा:इसके अलावा नाग टेंपल रेन शेल्टर, नाग मंदिर गेट भी क्षतिग्रस्त हुआ. उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि सूचना मिलते ही प्रशासन की ओर से तहसीलदार अपूर्व शर्मा की अगुवाई में टीम को खनियारा में राहत और पुनर्वास कार्य के तत्काल प्रभाव से आरंभ करने के निर्देश दिए गए. उपायुक्त ने कहा कि भारी बारिश के चलते खनियारा में हुए नुकसान का जायजा लिया जा रहा. इसके साथ ही प्रभावित परिवारों को किसी भी तरह की दिक्कत न हो इस के लिए जिला प्रशासन की ओर से कारगर कदम उठाए जा रहे हैं.