धर्मशाला: प्रदेश में मॉनसून सीजन शुरू हो चुका है. जिला में शनिवार रात को तेज तूफान और बारिश होने के कारण काफी नुकसान हुआ है. तेज आंधी और तूफान आने से कांगड़ा नेशनल हाईवे समेत कई लिंक रोड बंद हो चुके थे. जगह-जगह भूस्खलन गिरने से गाड़ियों की आवाजाही भी बंद हो गई थी. नेशनल हाइवे-154 पर भी कई जगह पेड़ टूटने से वाहन सड़क पर फंसे रहे.
धर्मशाला-कांगड़ा-दिल्ली नेशनल हाईवे पर जवाहर नगर के पास एक भारी पेड़ के गिरने से बड़े वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई थी. वहीं,धर्मशाला में बने प्रदेश के एकमात्र शहीद स्मारक को भी लाखों का नुकसान हुआ है. यहां हाल ही में भारतीय सेना के फाइटर जेट को डिस्प्ले किया गया था. पेड़ गिरने से फाइटर जेट को भी क्षति पहुंची है. वहीं, स्मारक में लगा डिवाइन धर्मशाला का बोर्ड भी तेज हवाओं के चलते उखड़ गया है.