देहरा/कांगड़ाः जिला के उपमंडल में रविवार सुबह अचानक अंधेरा छा गया, देखते ही देखते तेज आंधी के साथ बारिश ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. लगातार कुदरत की मार झेल रहे किसानों पर इस बारिश ने फसलों को भी नष्ट कर दिया.
वहीं, पहले ही कोरोना वायरस के चलते किसानों को काफी नुकसान हो चुका है. वहीं, बारिश ने किसानों को और निराश कर दिया है. जिला कांगड़ा के निचले क्षेत्रों में गत दिनों गेहूं की कटाई एवं थ्रेशिंग के समय बारिश ने फसल बर्बाद कर दी थी. खेतों में रखी फसल पानी की बजह से ख़राब हो गई थी. खेतों में गेहूं की पक्की फसल काटने के साथ थ्रेशिंग का कार्य भी रोकना पड़ा था.
रविवार को सुबह हुई बारिश से गेहूं की फसल के बाद अब सब्जियों पर भी अपना असर डाल दिया है. बारिश से भिन्डी, बैंगन, लौकी, करेले, मटर फली एवं खीरे की फसल को कई क्षेत्रों में काफी नुकसान पहुंचा है.