कांगड़ा/धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के पंजोआ के एक प्रेमी जोड़े ने धर्मशाला के एक निजी होटल कैंट रोड नजदीक कालापुल में जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी. बता दें कि दोनों प्रेमियों ने बुधवार रात जहरीला पदार्थ निगला था. रात 10 बजे के करीब जब होटल स्टाफ ने उनका दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से दरवाजा नहीं खोला गया. जिसे देख होटल स्टाफ ने पुलिस को फोन कर इसकी जानकारी दी.
उधर, मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कांगड़ा कुशाल शर्मा ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी रात को पता चली थी. उन्होंने कहा कि दोनों महिला व पुरुष एक ही तहसील व जिला के रहने वाले थे. उन्होंने कहा कि मृतक महिला पत्नी भूषण आयु 30 वर्ष व राजीव कुमार पुत्र सुरेंद्र कुमार आयु 38 वर्ष निवासी गांव पंजोआ तहसील अंब जिला ऊना के रहने वाले थे.