हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

धर्मशाला के एक निजी होटल में प्रेमी जोड़े ने की खुदकुशी - हिमाचल प्रदेश हिंदी समाचार

ऊना के पंजोआ के एक प्रेमी जोड़े ने धर्मशाला के एक निजी होटल कैंट रोड नजदीक कालापुल में जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी. दोनों प्रेमी 18 अगस्त को एक निजी होटल कालापुल धर्मशाला में ठहरे थे. रात को जब होटल स्टाफ ने उनके दरवाजे को खोलने के लिए खटखटाया तो अंदर से कोई भी जवाब न मिलने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी, जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर होटल के कमरे को खोलकर देखा तो दोनों ही मृत हालत में पड़े हुए थे.

couple commits suicide in Dharamsala, धर्मशाला में दंपति ने की आत्महत्या
कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Aug 19, 2021, 4:33 PM IST

कांगड़ा/धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के पंजोआ के एक प्रेमी जोड़े ने धर्मशाला के एक निजी होटल कैंट रोड नजदीक कालापुल में जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी. बता दें कि दोनों प्रेमियों ने बुधवार रात जहरीला पदार्थ निगला था. रात 10 बजे के करीब जब होटल स्टाफ ने उनका दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से दरवाजा नहीं खोला गया. जिसे देख होटल स्टाफ ने पुलिस को फोन कर इसकी जानकारी दी.

उधर, मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कांगड़ा कुशाल शर्मा ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी रात को पता चली थी. उन्होंने कहा कि दोनों महिला व पुरुष एक ही तहसील व जिला के रहने वाले थे. उन्होंने कहा कि मृतक महिला पत्नी भूषण आयु 30 वर्ष व राजीव कुमार पुत्र सुरेंद्र कुमार आयु 38 वर्ष निवासी गांव पंजोआ तहसील अंब जिला ऊना के रहने वाले थे.

वीडियो.

दोनों प्रेमी 18 अगस्त को एक निजी होटल कालापुल धर्मशाला में ठहरे थे. रात को जब होटल स्टाफ ने उनके दरवाजे को खोलने के लिए खटखटाया तो अंदर से कोई भी जवाब न मिलने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी, जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर होटल के कमरे को खोलकर देखा तो दोनों ही मृत हालत में पड़े हुए थे.

वहीं, पुलिस ने उनके परिवार के सदस्यों को भी इस बारे सूचित किया. सूचित करने के बाद दोनों के परिजन सुबह होते ही होटल पहुंच गए. धर्मशाला पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले को दर्ज कर करवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें-रामशिला में सड़क किनारे खड़ी वॉल्वो बस में लगी आग, अग्निशमन विभाग ने पाया काबू

ABOUT THE AUTHOR

...view details