हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कांग्रेस नेता ने देहरा के MLA पर महामारी के समय राजनीति करने का लगाया आरोप - dehara congress news

देहरा कांग्रेस के अध्यक्ष ने विधायक होशियार सिंह पर आरोप लगाया है कि महामारी और कर्फ्यू के समय में प्रवासियों और गरीब लोगों की मदद के लिए जुटाए गए राशन को लेकर देहरा विधायक फोटो खिंचवा कर राजनीति चमका रहे हैं.

dehra corona virus update
dehra corona virus update

By

Published : Apr 13, 2020, 9:13 AM IST

कांगड़ाः जिला कांगड़ा के विधानसभा क्षेत्र देहरा में कांग्रेस नेता हरिओम शर्मा ने डीसी राकेश शर्मा को पत्र लिखकर देहरा विधायक द्वारा करोना वायरस की महामारी के समय में राजनीति करने का आरोप लगाया है.

देहरा कांग्रेस के अध्यक्ष का कहना है कि कर्फ्यू के दौरान प्रवासियों और गरीब लोगों की मदद के लिए जुटाए गए राशन को लेकर देहरा विधायक फोटो खिंचवा कर अपनी राजनीति चमकाने में लगे हुए हैं.

कांग्रेस नेता ने कहा कि विधायक होशियार सिंह लाकडाउन के बावजूद भी स्वच्छंद विचरण कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि विधायक खुद को प्रशासनिक अधिकारियों के पास जमा करवाए जा रहे राशन के वितरण की देखरेख करने की बात कह रहे हैं.

उन्होंने डीसी कांगड़ा से मांग करते हुए कहा कि संबंधित अधिकारियों को उचित निर्देश दिए जाएं ताकि संस्थाओं और अन्य लोगों को ठेस ना पहुंचे. उन्होंने विधायक के स्वच्छंद विचरण पर शीघ्र जनहित में रोक लगाई जाने की मांग भी की है.

ये भी पढ़ें-Lock Down में प्रदेश के अंदर और बाहर फंसे हिमाचलियों की चिंता, हेल्पलाइन नंबर जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details