इंदौरा/कांगड़ाः कोरोना वायरस से लोगों बचाने के लिए सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन व कर्फ्यू लगाया गया है, दूसरी तरफ सरकार ने शराब के ठेके खोलने के निर्देश दे दिए हैं, जोकि एक बहुत बड़ी गलती है. यह बात इन्दौरा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओमप्रकाश कटोच ने कही.
उन्होंने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए यह कहा कि एक तरफ तो लॉकडाउन सरकार ने लगाया हुआ है और दूसरी तरफ सरकार ठेके खोलकर कोरोना को फैलाने में कानून के नियमों की धज्जियां उड़ा रही है, जोकि सरासर गलत है. उन्होंने कहा कि ठेको पर लोगों की भीड़ देखने मिल रही है, जिसमें लोग सोशल डिस्टेंसिंग का जरा भी ध्यान नही रख रहें हैं, जिससे कोरोना संक्रमण फेलने का ज्यादा खतरा है.
कटोच ने कहा कि शराब के सभी ठेकों को तुरन्त प्रभाव से बंद कर देना चाहिए. ताकि इन ठेकों पर आने वाले लोगों को कोरोना वायरस जैसी बीमारी से बचाया जा सके.