पालमपुर:प्रदेश के मुखिया सीएम जयराम ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश सरकार गद्दी समुदाय के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. सरकार भेड़ पालन को और अधिक लाभदायक व्यवसाय बनाने के लिए नई योजनाओं की शुरुआत करेगी.
बीजेपी के कार्यकाल में मिला जनजातीय दर्जा- सीएम
सीएम जयराम ठाकुर पालमपुर में भेड़ पालन सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे थे. इस मौके पर सीएम ने गद्दी समुदाय का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि साल 2000 में केंद्र और बीजेपी सरकार ने गद्दी समुदाय को जनजातीय दर्जा दिया था.
गद्दी समुदायों की जायज मांगों पर करेंगे विचार- सीएम
मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी सरकार ने राज्य में तीन नए नगर निगम पालमपुर, सोलन और मंडी बनाए हैं ताकि राज्य के बड़े और तीव्र गति से उभरते इन शहरों का सुनियोजित विकास सुनिश्चित हो सके. उन्होंने कहा कि गद्दी समुदायों की सभी जायज मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा..