धर्मशाला:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज शनिवार को अपने एक दिवसीय प्रवास पर धर्मशाला पहुंचे. पुलिस ग्राउंड धर्मशाला पहुंचने पर भाजपा नेताओं, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और प्रशासनिक अधिकारियों ने मुख्यमंत्री का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. इस अवसर पर पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि वह कांगड़ा जिले के सरकारी प्रवास पर हैं और शाम को टांडा मेडिकल कॉलेज के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. उन्होंने कहा कि इस दौरान वह पार्टी के पदाधिकारियों और अधिकारियों के साथ भी बैठक करेंगे.
कांग्रेस की ओर से भाजपा में मुख्यमंत्री पद को लेकर जारी खींचतान को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पलटवार किया. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस दौरान कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि प्रदेश में भाजपा की ओर से पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व के मार्गदर्शन में एक संगठित कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जिससे कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से हताश और निराश हो गई है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बहुत सारे लोग कांग्रेस पार्टी को छोड़ रहे हैं. पहले पवन काजल, लखविंदर राणा और अब हर्ष महाजन भी कांग्रेस को अलविदा कह चुके हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के दो वर्किंग प्रेसिडेंट ने पार्टी को अलविदा कहा है, इसलिए कांग्रेस को चाहिए कि उन्हें इन सब बातों पर चिंतन करना चाहिए और बहुत जल्द अन्य कांग्रेस नेता भी पार्टी छोड़ सकते हैं.