हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

EXCLUSIVE: विपक्ष पर सीएम का तंज, कहा: भगवान उन्हें सदबुद्धि दे - विपक्ष पर सीएम का तंज

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद किया. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य के लोग भाग्यशाली हैं कि हिमाचल प्रदेश उनके दिल के करीब है.

CM Jairam Thakur on investors meet

By

Published : Nov 8, 2019, 10:46 AM IST

Updated : Nov 8, 2019, 12:33 PM IST

धर्मशाला: इन्वेस्टर्स मीट के दौरान ईटीवी भारत से खास बात करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ने कहा कि जिस प्रकार से पहला सत्र सम्पन्न हुआ है, वैसे ही अन्य सत्र चलेंगे और निवेशकों से मिला जाएगा. वहीं, उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को मीट में मौजूद रहेंगे. इन्वेस्टर्स मीट को लेकर उठाए जा रहे विपक्ष के सवालों पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि भगवान उनको सदबुद्धि दे.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यावाद किया. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य के लोग भाग्यशाली हैं कि हिमाचल प्रदेश उनके दिल के करीब है. सीएम ने कहा कि यह प्रधानमंत्री मोदी की हिमाचल की एक वर्ष में दूसरी यात्रा है, ये प्रधानमंत्री का प्रदेश के लिए स्नेह और प्यार दिखाता है.

वीडियो.

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के इजरायल यात्रा के दौरान हिमाचली टोपी पहनने और अमेरिका में शिकागो टू शिमला के उल्लेख के बारे में भी चर्चा की है. सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री ने हिमाचल प्रदेश को वैश्विक मंच प्रदान किया है. जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व में राष्ट्र उन्नति कर रहा है और अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में देश ने अपनी छवि बनाई है.

सीएम ने कहा कि मोदी ने गुजरात में मुख्यमंत्री रहते हुए वाईब्रेंट गुजरात कार्यक्रम आयोजन किया था, इसी ने हिमाचल को निवेश आकर्षित करने का रास्ता दिखाया. उन्होंने कहा कि गुजरात में आयोजित इवेंट की सफलता से प्रेरित होकर हिमाचल प्रदेश ने भी राज्य में व्यापक निवेश के लिए सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने राइजिंग हिमाचल ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के माध्यम से निवेश की अपार संभावनाओं को देखते हुए राज्य के सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए ऐतिहासिक निर्णय लिया है.

सीएम ने कहा कि प्रदेश ने तीन अंतरराष्ट्रीय रोड शो, छह डोमेस्टिक रोड शो और सम्मेलन तथा 50 देशों के राजदूतों के साथ बैठकें आयोजित की हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश ने 85 हजार करोड़ रुपये के निवेश को आकर्षित करने का लक्ष्य निर्धारित कर 92,439 करोड़ रुपये के निवेश के 603 समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर किए हैं.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल सरकार औषधि निर्माण और शोध के साथ प्रदेश को थोक दवा निर्माण के केंद्र के रूप में स्थापित करना चाहती है जिससे देश के दवा आयात बिल को कम किया जा सके. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राकृतिक सौंदर्य, शुद्ध और शांत वातावरण, सांस्कृतिक विविधता और भाषायी बहुलता हिमाचल को देश का लोकप्रिय गंतव्य बनाता है. राज्य आगंतुको को साहसिक, वन्य जीव, ईको-पर्यटन, धरोहर, आध्यात्मिक आदि विकल्प उपलब्ध करवाता है.

सरकार पर्यटन को प्रदेश के विकास के लिए प्रमुख ईंजन के रूप में विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है. जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए अपनी निवेश नीति के अंतर्गत लुभावने प्रोत्साहन उपलब्ध करवा रही है.

प्रदेश में निवेश आकर्षित करने के लिए पर्यटन नीति, फिल्म नीति, सूचना प्रौद्योगिकी नीति, आयुष नीति, अफोरडेबल हाउसिंग नीति जैसे विभिन्न क्षेत्रों में प्रभावशाली नीतियां बनाई गई हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए प्रभावशाली दृष्टिकोण अपनाया है

जयराम ठाकुर ने कहा कि इस दो दिवसीय सम्मेलन का उद्देश्य विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधियों, कार्पोरेट जगत के प्रतिनिधियों, वरिष्ठ नीति निर्माता, विकास एजेंसी, राज्य में सामाजिक-आर्थिक विकास को आगे बढ़ाने के लिए विश्वभर से अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शिक्षण संस्थानों के प्रमुखों को एक साथ लाने के लिए एक मंच प्रदान करना है.

Last Updated : Nov 8, 2019, 12:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details