धर्मशाला: इन्वेस्टर्स मीट के दौरान ईटीवी भारत से खास बात करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ने कहा कि जिस प्रकार से पहला सत्र सम्पन्न हुआ है, वैसे ही अन्य सत्र चलेंगे और निवेशकों से मिला जाएगा. वहीं, उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को मीट में मौजूद रहेंगे. इन्वेस्टर्स मीट को लेकर उठाए जा रहे विपक्ष के सवालों पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि भगवान उनको सदबुद्धि दे.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यावाद किया. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य के लोग भाग्यशाली हैं कि हिमाचल प्रदेश उनके दिल के करीब है. सीएम ने कहा कि यह प्रधानमंत्री मोदी की हिमाचल की एक वर्ष में दूसरी यात्रा है, ये प्रधानमंत्री का प्रदेश के लिए स्नेह और प्यार दिखाता है.
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के इजरायल यात्रा के दौरान हिमाचली टोपी पहनने और अमेरिका में शिकागो टू शिमला के उल्लेख के बारे में भी चर्चा की है. सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री ने हिमाचल प्रदेश को वैश्विक मंच प्रदान किया है. जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व में राष्ट्र उन्नति कर रहा है और अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में देश ने अपनी छवि बनाई है.
सीएम ने कहा कि मोदी ने गुजरात में मुख्यमंत्री रहते हुए वाईब्रेंट गुजरात कार्यक्रम आयोजन किया था, इसी ने हिमाचल को निवेश आकर्षित करने का रास्ता दिखाया. उन्होंने कहा कि गुजरात में आयोजित इवेंट की सफलता से प्रेरित होकर हिमाचल प्रदेश ने भी राज्य में व्यापक निवेश के लिए सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने राइजिंग हिमाचल ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के माध्यम से निवेश की अपार संभावनाओं को देखते हुए राज्य के सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए ऐतिहासिक निर्णय लिया है.