कांगड़ाः लॉकडाउन के दौरान यात्रा विवरण छुपाकर चोरी छिपे घर पहुंचे तीन लोगों के खिलाफ थाना इंदौरा में मामला दर्ज किया गया है. मामले के संदर्भ में जानकारी देते हुए पुलिस थाना इंदौरा के प्रभारी सुरिंदर सिंह धीमान ने बताया की शुक्रवार को इंदौरा थाना की पुलिस टीम ने साथ पड़ते गांव भपू में गश्त पर थी.
जम्मू से इंदौरा चोरी-छिपे अपने घर पहुंचे तीन लोग, केस दर्ज - latest indora news
लॉकडाउन के दौरान यात्रा विवरण छुपाकर चोरी छिपे घर में पहुंचे तीन लोगों के खिलाफ थाना इंदौरा में मामला दर्ज किया गया है.
इस दौरान गश्त कर रही पुलिस की टीम को ग्राम पंचायत भपू के प्रधान ने सूचित किया कि उनके ही गांव के तीन व्यक्ति विजय कुमार (38) पुत्र जगदेव सिंह निवासी भपू जोकी वीरवार रात जम्मू से पहुंचा है और दो अन्य नरोत्तम (34)पुत्र सुभाष चंद व विनोद कुमार(30) पुत्र मदन लाल दोनों निवासी भपू शुक्रवार सुबह कठुआ से पैदल चलकर गांव पहुंचे है.
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम उक्त व्यक्तियों के घर पहुंची ओर जांच करने पर पाया गया कि उक्त लोग केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी लॉक डाउन में दिए निर्देशों को दरकिनार कर सभी नाकों का उलंघन कर चोरी छिपे अपने घरों में आ गए और प्रशासन से अपना यात्रा विवरण छिपा रहे थे. तीनों व्यक्तियों के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में धारा 188,269, के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है .