हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ट्रायल देने आया था व्यक्ति, खाई में गिरी कार - ट्रायल देने आया था व्यक्ति

कांगड़ा के बाईपास पर आज उस समय एक हादसा हो गया जब प्रशासन द्वारा आयोजित वाहन ड्राइविंग टेस्ट के लिए रानीताल से आए एक व्यक्ति ने ऑल्टो कार (HP 40E 4424) को बनेर खड्ड में उतार दिया. हादसे के बाद मौके पर मौजूद अधिकारियों व टेस्ट देने आए लोगों में अफरा-तफरी मच गई. घायल व्यक्ति को उपचार के लिए डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा अस्पताल भेजा दिया गया है. खबर लिखे जाने तक उक्त मामला पुलिस में दर्ज होने की कोई खबर नहीं मिली है.

Car fell into a ditch
खाई में गिरी कार.

By

Published : May 18, 2022, 9:31 PM IST

कांगड़ा:जिला कांगड़ा के बाईपास पर आज उस समय एक हादसा हो गया जब प्रशासन द्वारा आयोजित वाहन ड्राइविंग टेस्ट के लिए रानीताल से आए एक व्यक्ति ने ऑल्टो कार (HP 40E 4424) को बनेर खड्ड में उतार दिया. हालांकि कार चालक को इस हादसे में मामूली चोटें आई हैं. जानकरी के अनुसार टेस्ट देते समय कार चालक ने कार पर से नियंत्रण खो दिया. इस दौरान मौके पर मौजूद एक व्यक्ति भी चपेट में आ गया. वहीं, उक्त कार ने साथ में वहां खड़े 3 दोपहिया वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.

हादसे के बाद मौके पर मौजूद अधिकारियों व टेस्ट देने आए लोगों में अफरा-तफरी मच गई. घायल व्यक्ति को उपचार के लिए डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा अस्पताल भेजा दिया गया है. खबर लिखे जाने तक उक्त मामला पुलिस में दर्ज होने की कोई खबर नहीं मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details