कांगड़ाःकोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है. लॉकडाउन के कारण प्रदेश में हवाई सेवाएं निलंबित रहेंगी. जिला कांगड़ा के प्रमुख हवाई अड्डे में भी किसी भी तरह की गतिविधि नहीं होगी.
स्थानीय प्रशासन ने इस बारे में गग्गल एयरपोर्ट अधिकारियों को सूचित कर दिया है. इससे पहले ये कयास लगाए जा रहे थे कि 14 अप्रैल के बाद प्रदेश में हवाई सेवाएं शुरू हो जाएंगी. वहीं, कई एयरलाइन कंपनियों ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग की कवायद भी शुरू कर दी थी.
स्थानीय प्रशासन ने भी एयरपोर्ट अधिकारियों के साथ मिलकर एक बैठक की थी. बैठक में एयरपोर्ट अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था के साथ सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और लोगों की जांच करने के दिशा-निर्देश दिए गए थे. बैठक में एयरपोर्ट स्टाफ के लिए अलग से पास बनवाने और वाहनों की व्यवस्था करने पर भी चर्चा की गई थी.
लेकिन अब 3 मई तक देशव्यापी लॉक डाउन के आदेश के बाद प्रदेश में भी हवाई सेवाएं रद्द कर दी गई है. इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए एसडीएम कांगड़ा जतिन लाल ने बताया कि जिला प्रशासन के साथ चर्चा के बाद गग्गल एयरपोर्ट पर यथास्थिति बनाए रखने के आदेश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि आगामी आदेश तक एयरपोर्ट में कोई भी गतिविधि नहीं की जाएगी.