धर्मशालाःकोरोना वायरस के चलते देश और प्रदेश में लॉकडाउन है. जिसके कारण बहुत से लोग कई अलग- अलग राज्यों और जिलों में फंसे हुए हैं. अब इन लोगों को प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार वापिस लाया जा रहा है.
इसके अलावा प्रदेश में फंसे अन्य राज्यों के लोगों को भी उनके राज्यों में भेजा जा रहा है. धर्मशाला में गुरुवार को प्रशासन की मदद से जम्मू-कश्मीर के 155 लोगों को अपने राज्य में भेजा गया.
धर्मशाला के तहसीलदार जीवन कुमार ने कहा कि 155 लोगों को यहां से रवाना कर दिया गया हैं. उन्होंने कहा कि रोजना की जो लिस्ट बनी है, उसके तहत इन्हें यहां से भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि प्रशासन की ओर से मुहैया करवाई गई बसें इन्हें उनके राज्य तक छोड़ेंगी.
प्रशासन की अनुमति मिलने के बाद गुरुवार सुबह 6 बसें जिसमें से 4 बसें धर्मशाला से ओर 2 बसें मैक्लोडगंज से जम्मू-कश्मीर भेजी गईं.
यह बसें इन लोगों को उनके राज्य तक लेकर जाएंगी. अपने राज्य वापिस लौट रहे लोगों ने प्रशासन की सहराहना करते हुए कहा कि लॉकडाउन में हम जितने दिन यहां रहे हैं, प्रशासन की ओर से बेहतर मदद मिली है.