धर्मशाला: विधानसभा परिसर में खालिस्तान के झंडे लगाए जाने के चौबीस घंटे बीत जाने के बाद भी किसी तरह की कोई गिरफ्तारी न होना हिमाचल प्रदेश में भाजपा सरकार के सुरक्षा व्यवस्था सम्बंधी ढुल-मुल रवैये को उजागर करती है. जिससे यह स्पष्ट जाहिर होता है कि हिमाचल में जयराम सरकार प्रदेश की जनता के प्रति सुरक्षा मामलों में भी पूरी तरह से नाकाम सिद्ध हो रही है. यह बात आम आदमी पार्टी के सदस्य मुनीष ने कही.
उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर दुनिया के शायद पहले ऐसे मुख्यमंत्री होंगे जो खुद यह कह रहे हैं कि रात में पूरा प्रदेश लूट लो, लेकिन दिन में नहीं लूटने दूंगा. इस तरह की शर्मनाक घटना के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री का ऐसा बेतुका बयान कि हिम्मत है तो दिन में लगाते खालिस्तान के झंडे तो ऐसे शब्दों से लगता है कि जयराम ठाकुर सिर्फ दिन के ही मुख्यमंत्री हैं और रात में जयराम का सिस्टम सो जाता है तो अगर रात को कोई दुर्घटना या अनहोनी होगी तो क्या जयराम सरकार की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी.