नूरपुर: पुलिस थाना फतेहपुर के अंतर्गत प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हौरी देवी के करीब जखे द लाड़ गांव में शराब ठेके के सेल्समैन की संदिग्ध हालात में गोली लगने से मौत हो गई. घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है.
स्थानीय लोगों के मुताबिक ठेके से कुछ दूर पर गोली चलने की आवाज सुनाई दी. लोग जब वहां पहुंचे तो सेल्समैन खून से लथपथ हालत में पड़ा था और उसकी मौत हो चुकी थी. मृतक सेल्समैन क्षेत्र के पट्टा के सरेला गांव का रहने वाला था. हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच की मामले की जांच शुरू कर दी है.