धर्मशाला:मां चामुंडा देवी मंदिर (Maa Chamunda Devi Temple Kangra) में आखिरी नवरात्रि पर भी मां के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार नजर आई. मंदिर के कपाट माता के दर्शनों के लिए सुबह चार बजे ही खोल दिए गए थे. वहीं, माता की आरती के बाद श्रद्धालुओं का दर्शन करने का सिलसिला जारी हुआ, जो देर शाम तक चलता रहा. मां चामुंडा देवी मंदिर में स्थानीय लोगों के साथ-साथ बाहरी राज्यों से भी भारी संख्या में श्रद्धालु माथा टेकने मंदिर पहुंचे हुए थे.
मां चामुंडा देवी मंदिर में अंतिम नवरात्रि (Chamunda Devi temple during Navratri) के दिन भी खासी रौनक रही. बता दें कि कोविड-19 के चलते पिछले दो सालों से नवरात्र पर मंदिर में किसी भी प्रकार का आयोजन नहीं हो पाया था. एक लंबे अरसे बाद बिना किसी रोक-टोक के श्रद्धालु इस बार मां चामुंडा के दर्शन कर सके. इस मौके पर मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं ने मंदिर में ही मौजूद कंजकों की भी पूजा अर्चना की और उन्हें प्रसाद स्वरूप पूरी और चने आदि भेंट किए.