हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल में कोरोना से 29वीं मौत, कांगड़ा में 45 वर्षीय महिला ने तोड़ा दम

बुधवार को टांडा मेडिकल कॉलेज में 45 साल की एक महिला ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया है, जिससे हिमाचल में कोरोना वायरस से मौत का आंकड़ा 29 पहुंच गया है.

29th death in himachal pradesh due to corona virus
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Aug 26, 2020, 10:54 AM IST

Updated : Aug 26, 2020, 11:52 AM IST

धर्मशाला: हिमाचल में कोरोना वायरस से 29वीं मौत हुई है. बुधवार को टांडा मेडिकल कॉलेज में 45 साल की एक महिला ने कोरोना से दम तोड़ दिया. यह महिला पहले एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन थी. ज्यादा तबीयत खराब होने पर महिला को टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था.

महिला की 24 अगस्त को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इससे पहले यह महिला टांडा मेडिकल कॉलेज में ही सर्जरी के लिए एडमिट किया गया था. जिला कांगड़ा में अब कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा छह हो गया है, जबकि प्रदेश में यह आंकड़ा 29 पहुंच गया है.

महिला को पेट संबंधित बीमारी थी जिसके लिए उनकी सर्जरी की गई थी, लेकिन सर्जरी के बाद हालत में कोई सुधार नहीं हुआ और बुधवार सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया. यह महिला पालमपुर क्षेत्र के भरेड की रहने वाली थी. सीएमओ कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने खबर की पुष्टि की है.

इससे पहले, मंगलवार को भी एक बुजुर्ग की कोरोना से मौत हुई थी. मंगलवार को सोलन जिले के नालागढ़ के पंजेहरा में कोरोना संक्रमित 75 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई. मृतक एक निजी अस्पताल में चालक था.

वहीं, मंगलवार को प्रदेश में 53 नए मामले आए हैं. हालांकि, राहत की बात यह है कि मंगलवार को 164 मरीज ठीक भी हुए हैं. मंगलवार को सिरमौर में 10, कुल्लू तीन, सोलन नौ, ऊना 11, कांगड़ा 15, मंडी तीन और शिमला में दो कोरोना पॉजिटिव मिले.

ये भी पढ़ें:शिमला में कोरोना के 12 नए मामले आए सामने, एक्टिव केस हुए 68

Last Updated : Aug 26, 2020, 11:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details