हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नशे के खिलाफ चंबा पुलिस को मिली बड़ कामयाबी, 454 ग्राम चरस के साथ युवक गिरफ्तार - क्राइम न्यूज चंबा

चंबा में एसआईयू टीम ने नाकाबंदी के दौरान एक बड़ी सफलता हासिल की है. टीम ने पैदल जा रहे युवक को 454 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम की धारा-20 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

454 Grams Charas Recovered In Chamba
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Jan 22, 2020, 10:27 PM IST

चंबा:जिला पुलिस की एसआईयू टीम ने एक व्यक्ति को नाकाबंदी के दौरान 454 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान 40 वर्षीय सुभाष कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को एसआईयू की टीम ने मुख्य आरक्षी अनुज कुमार की अगुवाई में ककीरा के सलोड पर वाहनों की चेंकिग के लिए नाकाबंदी की थी. इस दौरान कमलाडी की तरफ से एक व्यक्ति पैदल आ रहा था, तभी उसको तलाशी के लिए रोका गया, तो 454 ग्राम चरस बरामद की गई.

वीडियो

एसपी डॉ. मोनिका शर्मा ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20 के तहत पुलिस थाना चुवाडी में मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें: सरकार ने बागवानों को दिया झटका, सेब सहित गुठलीदार फलों के पौधों के बढ़ाए दाम

बता दें कि बुधवार को ही एसआईयू की टीम ने एक दूसरे मामले में पठानकोट नेशनल हाईवे पर होली से चामुंडा जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस में सवार व्यक्ति से 470 ग्राम चरस बरामद की है. आरोपी की पहचान 30 वर्षीय सोनू निवासी आगार के रूप हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details