हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 7 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा में आयोजित 82वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन (Indian Presiding Officers conference) को संबोधित किया. बुधवार को संसदीय परंपरा के इतिहास(History) में एक नया अध्याय जुड़ गया. देश की पहली ई-विधानसभा(first e-assembly) में देशभर के पीठासीन अधिकारी(Presiding Officer) हिमाचल की ई-विधानसभा प्रणाली(Himachal e-assembly system) के गवाह बन गए. पढ़ें, 7 बजे तक की हिमाचल की बड़ी खबरें...

TOP TEN NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Nov 17, 2021, 7:07 PM IST

Updated : Nov 17, 2021, 7:48 PM IST

Indian Presiding Officers Conference: PM मोदी ने कहा- देश के संघीय ढांचे में राज्यों की भूमिका एक बड़ा आधार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा में आयोजित 82वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन (Indian Presiding Officers conference) को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि लोकतंत्र केवल भारत के लिए एक प्रणाली ही नहीं है बल्कि यह हमारे स्वभाव और जीवन का हिस्सा है. पीएम ने कहा कि ये देश के संघीय ढांचे में राज्यों की भूमिका एक बड़ा आधार भी है.

कंडा जेल का कैदी फरार, 302 के तहत है मुलजिम

राजधानी शिमला में हत्या के मामले का एक आरोपी (culprit) पुलिस को चकमा दे कर फरार हो गया हैं आरोपी को कोर्ट में पेश करने के लिए लाया जा रहा था. डीएसपी हेडक्वार्टर कमल वर्मा (DSP Headquarters Kamal Verma) ने बताया कि बुधवार सुबह एक कैदी को कोर्ट में पेश करने के लिए लाया जा रहा था, लेकिन इसी बीच उसने तवी मोड़ पहुंचने पर गाड़ी से छलांग लगाकर फरार हो गया. फिलहाल पुलिस फरार कैदी को ढूंढ रही है.

मिस्टर हिमाचल बॉडी बिल्डिंग में छाए हमीरपुर के रोहित, सिल्वर मेडल झटका

वर्ल्ड फिटनेस फेडरेशन (world fitness federation) की ओर से कुल्लू जिला में आयोजित की गई मिस्टर हिमाचल बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता (body building competition) में हमीरपुर के रोहित शर्मा ने दूसरा स्थान पाकर सिल्वर मेडल अपने नाम किया है. रोहित ने यह खिताब 75 से 80 किलोग्राम के वर्ग में अपने नाम किया है. यह प्रतियोगिता जिला कुल्लू में आयोजित हुई थी. रोहित ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता, भाई और डाइटिशियन व मेंटर को दिया है.

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर कंगना की टिप्पणी पर भड़की महिला कांग्रेस, पद्मश्री वापस लेने की उठाई मांग

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Bollywood actress Kangana Ranaut) के आजादी वाले बयान पर अभी विवाद थमा भी नहीं था कि उन्होंने अब राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Father of the Nation Mahatma Gandhi) पर बयान दिया है. बापू और आजादी पर दिए गए बयान पर हिमाचल महिला कांग्रेस ने नाराजगी व्यक्त की है. हिमाचल महिला कांग्रेस अध्यक्ष जैनब चंदेल (Himachal Mahila Congress President Zainab Chandel) ने कहा है कि इस तरह के बयान किसी भी सूरत में बर्दश्त नहीं किया जा सकता है. इसके साथ ही उन्होंने सरकार से पद्म श्री वापस लेने की मांग की है.

BJP में नियुक्तियां: ब्रिगेडियर खुशाल सिंह और नीलम सरैइक प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नियुक्त

उपचुनावों में मंडी सीट से हार का सामना कर चुके ब्रिगेडियर खुशाल सिंह ठाकुर (Brigadier Khushal Singh Thakur) और जुब्बल-कोटखाई से विधानसभा चुनाव हारी नीलम सरैइक(neelam saraik) को प्रदेश भाजपा में कार्यसमिति सदस्य नियुक्त किया गया.

खाकी की मदद! सिरमौर पुलिस ने उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया सम्मानित

सिरमौर पुलिस (Sirmaur Police ) ने उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित (honored) किया. जिन्होंने समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए खाकी की बड़ी मदद कर प्रशंसनीय उदाहरण पेश किए हैं. सिरमौर जिला पुलिस ने एक गौरवमयी समारोह में नाहन निवासी युवती तनवी नरूला को लंबे अरसे से अपनों से दूर एक झारखंड की महिला को पुलिस की मदद से उसके परिजनों तक पहुंचाने में बड़ा योगदान दिया तो वहीं, एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी प्रदीप (Retired Police Officer Pradeep) सेवानिवृति के बाद भी खाकी का कदम-कदम पर सहयोग कर रहे हैं. लिहाजा इन दोनों नागरिकों को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया.

सुंदरनगर में शादी का झांसा देकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म, आरोपी फरार

मंडी जिले के सुंदरनगर में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म (minor girl raped) करने का मामला सामने आया है. शादी करवाने का झांसा देकर युवती के साथ सुंदरनगर शहर के ही एक कमरे में दुष्कर्म किया गया है. पुलिस ने 3 आरोपियों के खिलाफ धारा 376 व पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है. तीनों आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहरअभी हैं और उनकी धरपकड़ के लिए पुलिस विशेष अभियान चला रही है.

मंडी की जोई ठाकुर बनीं मिस हिमालय 2021, पैतृक गांव में खुशी का माहौल

Miss Himalaya-2021: मंडी जिले से सबंध रखने वाली जोई ठाकुर ने मिस हिमालय 2021 का खिताब अपने नाम कर न केवल अपना व बल्कि अपने परिवार का भी नाम रोशन किया है. बता दें कि दिल्ली में 13 से 15 नवंबर तक आयोजित हुई मिस हिमालय 2021 प्रतियोगिता में भूटान, चीन, भारत, नेपाल पाकिस्तान, अफगानिस्तान और तिब्बत से 15 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. भारत की और से प्रतिनिधित्व करते जोई ठाकुर ने मिस हिमालय 2021 का खिताब अपने नाम किया है.

कंगना रनौत के विवादित बयान पर सीएम जयराम ने कहा- नो कमेंट्स

हिमाचल प्रदेश की बेटी और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Bollywood actress Kangana Ranaut) के द्वारा बीते दिनों भारत की आजादी को लेकर दिए गए बयान के चलते अब जगह-जगह कंगना का विरोध जारी है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Cm Jairam thakur ) ने कहा है कि नो कमेंट्स.

Paonta Sahib : गुरु पर्व के लिए दुल्हन की तरह सजा ऐतिहासिक गुरुद्वारा

सिखों के पहले गुरु नानक देव जी के 552वें प्रकटोत्सव के लिए पांवटा के ऐतिहासिक गुरूद्वारे को पूरी तरह सजाया दिया गया है और तीन दिवसीय प्रकाश उत्सव का आगाज भी बुधवार से हो गया है. इस बार कोरोना महामारी के चलते गुरु पर्व पर तीन वर्ष बाद भव्य नगर कीर्तन (grand nagar kirtan) कोरोना प्रोटोकॉल के तहत निकलेगा. वहीं, 19 नवम्बर को सभी कार्यक्रम सम्पन्न हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें-सड़क हादसों को लेकर सरकार चितिंत, आदर्श बाल यातायात पार्क खोलकर लाएगी कमी

Last Updated : Nov 17, 2021, 7:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details