हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पर्यटन नगरी डलहौजी में पारा शुन्य से नीचे, सड़कों पर फिसलन से हादसा होने का खतरा बढ़ा - chamba weather news

पर्यटन नगरी डलहौजी में इन दिनों शीतलहर का दौर जारी है. ठंड इतनी बढ़ गई है कि सुबह-शाम लोगों का घर से बाहर निकलना दूभर हो गया है. ठंड के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सुबह के समय सड़कों पर कोहरा जम रहा है जिससे फिसलन बढ़ गई है.

temperature in Dalhousie below zero
temperature in Dalhousie below zero

By

Published : Dec 28, 2019, 8:20 AM IST

चंबाः जिला चंबा के अंतर्गत पर्यटन नगरी डलहौजी में इन दिनों सड़क पर कोहरा जमने से आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. डलहौजी में कई स्थानों पर बर्फ अभी तक नहीं पिघली है जिस वजह से कोहरे और जमी बर्फ के कारण फिसलन बढ़ गई है. इस वजह से वाहन चालकों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं.

डलहौजी में तापमान शुन्य से भी नीचे लुढ़क गया है. ऐसे में कंप-कंपा देने वाली ठंड से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. हालत ये हैं कि सड़कों पर पैदल चलना भी चुनौती साबित हो रहा है. बनीखेत से डलहौजी को जाने वाले मार्ग, डलहौजी बस स्टैंड से सुभाष चौक और वहां से गांधी चौक तक जाने वाले मार्ग पर भारी फिसलन है.

वीडियो.

सुबह के समय स्कूल और अपनी गंतव्य को जाने वाले लोगों को दिक्कतें पेश आ रही है. ऐसे में लोगों ने प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि मार्गों से बर्फ को मोटी परत को हटाया जाए ताकि लोगों को परेशानी ना हो. लोगों ने प्रशासन को मार्गों को दुरस्त बनाने की मांग की है.

वहीं, बर्फ में अठखेलियां करने का मन लिए काफी संख्या में पर्यटक डलहौजी पहुंच रहे हैं. पर्यटकों की आमद से पर्यटन कारोबारियों के लिए बर्फबारी होने से पर्यटन कारोबार के फिर से पटरी पर आने की उम्मीद रहती है.

ये भी पढ़ें- सत्ती के आरोपों पर कांग्रेस आगबबूला, कुलदीप राठौर बोले- आरोप सिद्ध करें सत्ती वर्ना करेंगे कानूनी कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details