चंबा: प्रदेश सरकार ने एसएमसी के तहत सरकारी स्कूलों में अध्यापकों की नियुक्ति की गई थी, लेकिन सरकार शिक्षकों को पॉलिसी के तहत करना भूल गई. ऐसे में गुस्साए अध्यापकों का प्रतिनिधि मंडल पंचायती राज मंत्री वीरेन्द्र कंवर से मिला.
पंचायती राज मंत्री से मिला SMC के तहत नियुक्त अध्यापकों का प्रतिनधि मंडल, रखी ये मांग - चंबा
पशुपालन व पंचायती राज मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने अध्यापकों का प्रतिनिधि मंडल को आश्वसन दिया कि उनकी मुख मांग, वेतन, पॉलिसी के लिए सरकार जल्द चित कदम उठाएगी और इनकी सभी मागों को पूरा किया जाएगा.
एसएमसी अध्यक्ष योग राज शर्मा की अगुवाई में अध्यापकों का प्रतिनिधि मंडल मंत्री से मिला और उनको अपनी प्रमुख मांग, वेतन, पॉलिसी लाने के बारे में अवगत कराया. अध्यापकों ने बताया कि वो कई सालों से काम कर रहे हैं, लेकिन अभी तक उन्हें पॉलिसी में नहीं लाया गया है, जिससे उन्हें अपने भविष्य की चिंता सता रही है.
पशुपालन व पंचायती राज मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने कहा कि एसएमसी अध्यापकों के लिए सरकार जल्द उचित कदम उठाएगी और इनकी सभी मागों को पूरा किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जिस स्कूलों में शिक्षकों के पद खाली है. वहीं, जल्द ही नियुक्तियां की जाएगी.