हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चंबा में नहीं हो पाएगी 70 से ज्यादा कोरोना सैंपल की जांच, स्टाफ की कमी बनी अड़ंगा - PJLNM College chamba

जिला चंबा के पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडीकल कॉलेज में कोरोना वायरस के सैंपल की जांच के लिए लैब स्थापित करके कोरोना वायरस के टेस्ट होना शुरू हो गए हैं, लेकिन स्टाफ की कमी के चलते 70 से ज्यादा टेस्ट नहीं हो पाएंगे.

pandit jawaharlal nehru medical college
पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडीकल कॉलेज

By

Published : Jun 21, 2020, 2:12 PM IST

चंबा:पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडीकल कॉलेज में बीते शनिवार से कोरोना वायरस के टेस्ट होना शुरू हो गए हैं, लेकिन अस्पताल में स्टाफ की कमी के कारण पूरे क्षेत्र में 70 से अधिक टेस्ट नहीं होंगे.

बता दें कि इससे पहले कोरोना वायरस के सैंपल लेने के बाद उन्हें जांच के लिए मेडिकल कॉलेज टांडा भेजा जाता था, जिससे पीड़ितों की रिपोर्ट 2 दिन बाद आती थी.

पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडीकल कॉलेज में कोरोना वायरस के सैंपल की जांच करने वाली दो मशीनें भी पहुंच गई है, जिसमें से एक मशीन पर काम चल रहा है, लेकिन स्टाफ की कमी के चलते एक मशीन बंद है, जिससे कोरोना वायरस के अधिक सैंपल की जांच नहीं हो पा रही है.

वीडियो.

जिला में करीब ढाई महीने के बाद कोरोना वायरस के सैंपलों की जांच के लिए लैब स्थापित की गई है, जिसमें 3 डॉक्टर सहित दो लैब टेक्नीशियन काम कर रहे हैं. वहीं, मेडीकल कॉलेज में टेस्ट शुरू होने से पीड़ितों की कोरोना रिपोर्ट उसी दिन आ जाएगी.

पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य पुरुषोत्तम पुरी ने बताया कि चंबा में कोरोना वायरस के टेस्ट को लेकर एक लैब बनाई गई है. जिसमें जांच संबंधी सभी सामान उपलब्ध हैं, लेकिन स्टाफ की कमी की वजह से जिला में 70 से अधिक टेस्ट नहीं हो पाएंगे.

उन्होंने बताया कि अस्पताल में कोरोना वायरस के सैंपल की जांच करने वाली दो मशीनें भी पहुंच गई है, जिसमें से 1 मशीन पर सैंपलों की जांच की जा रही है. वहीं, अगर स्टाफ की कमी पूरी होती है कोरोना के टेस्ट और ज्यादा कराए जाएंगे, जिससे सैंपल की जांच की संख्या में इजाफा होगा.

ये भी पढ़ें:चंबा में कोरोना का एक और मामला, फरीदाबाद से लौटा युवक निकला पॉजिटिव

ABOUT THE AUTHOR

...view details