चंबाः हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस का आंकड़ा गुरुवार को एक हजार की संख्या पार कर गया है. वहीं, 629 कोरोना संक्रमित इससे ठीक भी हो चके हैं. ऐसे में सरकार और प्रशासन की ओर से बार-बार लोगों को एहतियात बरतने की अपील की जा रही है.
चंबा के बाजार में इन दिनों लोग खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं. इसे लेकर एसडीएम चंबा शिव प्रताप सिंह ने स्थानीय दुकानदारों को दुकान के बाहर फुटवियर सेनिटाइजर लगाने के लिए कहा है ताकि दुकान में आने वाला व्यक्ति बिना सेनिटाइजर को छुए अपने हाथ साफ कर लें और कोरोना संक्रमण भी न फैल सके.
उन्होंने कहा कि दुकान में भीड़ न जमा होने दें. ग्राहकों से शरिरीक दूरी बनाएं रखने के लिए कहें. इसके साथ ही खुद भी मास्क लगा कर रखें और ग्राहकों को भी मास्क लगाने के बारे में जागरूक करें. उन्होंने कहा कि इस महामारी के लिए अभी कोई दवा नहीं बनी है तो ऐसे में सावधानी बरत कर ही खुद को और दूसरों को इस महामारी से बचाया जा सकता है.