हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

आजादी के 72 साल बाद भी इस पंचायत में नहीं है सड़क, चारपाई के सहारे मरीजों को पहुंचाया जाता अस्पताल - चंबा में सड़क सुविधा की समस्या न्यूज

चंबा की चुराह विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली ग्राम पंचायत कल्हेल में सड़क सुविधा ना होने से मरीजों को चारपाई के सहारे मुख्य मार्ग तक पहुंचाया जाता है. जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

road problem in chamba
ग्राम पंचायत कल्हेल की सड़क

By

Published : Feb 2, 2020, 11:23 PM IST

Updated : Feb 3, 2020, 4:00 PM IST

चंबा: जिला की चुराह विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली ग्राम पंचायत कल्हेल के 2 दर्जन से अधिक गांव ऐसे हैं जो सड़क सुविधा के लिए तरस रहे हैं. गांव में जब कोई बीमार हो जाता है, तो उसको चारपाई के सहारे अस्पताल पहुंचाया जाता है.

बता दें कि क्षेत्र में सड़क सुविधा न होने से कभी-कभी लोगों को 12 किलोमीटर का सफर पैदल तय करना पड़ता है. जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है, फिर चाहे बच्चे हो या बुजुर्ग.

स्थानीय लोगों ने बताया कि जब चुनाव का समय आता है, तो सभी दल के नेता सड़क बनाने की बात करते हैं, लेकिन जैसे ही चुनाव खत्म हो जाते हैं, तो कोई सुध नहीं लेता है. उन्होंने कहा कि जब कोई बीमार पड़ जाता है, तो उसको कंधों में उठाकर मुख्य सड़क तक पहुंचाया जाता है. ऐसे में उन्होंने सरकार से जल्द ग्राम पंचायत कल्हेल में सड़क सुविधा मुहैया कराने की मांग की है.

ये भी पढ़ें:सूरजकुंड मेले में बिखरे हिमाचली संस्कृति के रंग, कलाकारों ने पहाड़ी नाटी से बांधा समां

Last Updated : Feb 3, 2020, 4:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details