हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Accident in Chamba: खाई में गिरी गाड़ी 5 की मौत, 2 घायल, मृतकों में 4 पंजाब के - Accident in Chamba

चंबा के तीसा-पांगी मार्ग पर एक गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिर (Accident in Chamba) गई. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. मृतकों में 4 पंजाब के गुरदासपुर के रहने वाले थे. वहीं, एक मृतक चंबा का रहने वाला था.

Accident in Chamba
Accident in Chamba

By

Published : Jul 25, 2022, 7:19 AM IST

Updated : Jul 25, 2022, 10:19 AM IST

चंबा:प्रदेश के चंबा के तीसा -पांगी मार्ग पर सतरुंडी में बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिर (Accident in Chamba) गई. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 2 लोग घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक हादसा बैरागढ़-साच पास किलाड़ मार्ग पर रविवार शाम करीब 4 बजे हुआ.

रात को निकाला शवों को:मृतकों के शव रविवार रात करीब 9 बजे निकाले गए. घायलों को इलाज के लिएतीसा सिविल अस्पताल लाया गया, लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें चंबा रेफर किया गया. डीएसपी चंबा अभिमन्यू ने बताया कि हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. तहसीलदार तीसा प्रकाश शर्मा ने बताया फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि हादसा कैसे हुआ. जांच के बाद पता चलेगा हादसा कैसे हुआ.

मृतकों में 4 पंजाब के:पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में 4 मृतक पंजाब गुरदासपुर के रहने वाले थे. मृतकों में राकेश कुमार, अमरजीत सिंह,मनोहर, राजीव शर्मा पंजाब के रहने वाले थे, जबकि हेम सिंह चंबा का था. वहीं, घायलों के नाम चुन्नीलाल और देशराज है. बता दें कि करीब एक महीने पहले साच पास के पास एक गाड़ी गिरी थी, जिसमें 3 लोग सवार थे. इस दौरान हादसे में 1 की मौत हो गई थी. उस गाड़ी की कंपनी की तरफ से 2 लोग सर्वेयर (इंश्योरेंस) के लिए गए थे, जबकि 5 अन्य लोग थे. बता दें कि दुर्गम क्षेत्र होने के नाते इस इलाके में पहुंचने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

Last Updated : Jul 25, 2022, 10:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details