चंबा:चांजू क्षेत्र में एक ऑल्टो कार गहरी खाई में गिर गई (road accident in chamba) गई, जिसमें सवार 4 लोगों में 1 व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई ,जबकि 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज मेडिकल कॉलेज चंबा में चल रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
चंबा में खाई में गिरी कार, एक की मौत, तीन घायल - चंबा में खाई में कार गिरी
चंबा के चांजू क्षेत्र में ऑल्टो कार गहरी खाई में गिर (road accident in chamba) गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई,जबकि तीन लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
शादी से लौट रहे थे:जानकारी के मुताबिक चारों लोग शादी समारोह से वापस घर लौट रहे थे. इस दौरान गाड़ी ने नियंत्रण खो दिया और गहरी खाई में कार गिर गई. उसके बाद लोगों ने घायलों को निकाला और पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा में भर्ती कराया, जहां तीनों का इलाज चल रहा है.
पुलिस कर रही जांच:वहीं , एसपी चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि ऑल्टो कार खाई में गिर गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए. घायलकों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. मामला दर्ज कर जांच की जा रही कि हादसा किन कारणों से हुआ. बता दें कि जिले में बरसात का मौसम शुरू होते ही हादसों में इजाफा हो रहा है. प्रशासन ने बरसात और धुंध को लेकर वाहनों को सावधानी से चलाने की अपील लोगों से की है.