शिमला:हिमाचल प्रदेश में चुनावी वर्ष में चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी को अलग विधानसभा क्षेत्र बनाने की मांग फिर से उठने लगी (Pangwal Ekta Manch) है. बुधवार को पंगवाल एकता मंच राजभवन पहुंचा और राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर पांगी को अलग विधानसभा बनाने के साथ स्वयत विकास परिषद का गठन करने और चेनी टनल का निर्माण करने की मांग की. एकता मंच ने साफ कर दिया कि यदि इन मांगों पर संज्ञान नहीं लिया गया तो आने वाले समय में विधानसभा चुनाव में पांगी क्षेत्र के सभी लोग चुनावों का बहिष्कार करेंगे.
पंगवाल एकता मंच के अध्यक्ष त्रिलोक ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र न होने से पांगी घाटी विकास के क्षेत्र में हर रोज पिछड़ रही है. पांगी में 16 हजार से ज्यादा मतदाता हैं और सर्दी के मौसम में छह माह तक देश व प्रदेश से कटे रहने वाले जनजातीय क्षेत्र पांगी की इस समस्या को हल करने के लिए सरकार की ओर से आज तक कोई भी उचित कदम नहीं उठाए गए (Pangwal Ekta Manch submit memorandum)हैं. पांगी विधानसभा क्षेत्र को बनाने की मांग काफी लंबे समय से की जा रही है. पांगी को भरमौर विधानसभा के साथ रखा गया है, जबकि भौगोलिक परिस्थितियां बिल्कुल अलग हैं.