हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चंबा में शुरू हुआ पल्स पोलियो अभियान, DC ने  बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाकर किया शुभारंभ - चंबा मेडिकल कॉलेज

प्रदेश भर में रविवार को पल्स पोलियो अभियान का पहला चरण शुरू हो गया है. इसी कड़ी में जिला में भी पल्स पोलियो अभियान की शुरूआत हो चुकी है. पल्स पोलियो अभियान के लिए जिला में करीब 509 बूथ बनाये गए हैं, जिनके माध्यम से 50 हजार 982 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी.

Pulse polio campaign started in Chamba
पल्स पोलियो की दवाई पिलाते डीसी

By

Published : Jan 19, 2020, 2:16 PM IST

चंबा:प्रदेश भर में रविवार को पल्स पोलियो अभियान का पहला चरण शुरू हो गया है. इसी कड़ी में जिला चंबा में भी पल्स पोलियो अभियान के तहत बच्चों को पोलियो ट्रॉप पिलाई गई. अभियान की शुरूआत उपायुक्त विवेक भाटिया ने मेडिकल कॉलेज में बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाकर की.

पिछले एक हफ्ते से लगातार स्वास्थ्य विभाग पल्स पोलियो अभियान को लेकर पूरी तैयारी कर रहा था. जिला के पांगी और भरमौर उपमंडल के कुछ इलाकों को छोड़कर रविवार को इस अभियान के तहत बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई.

वीडियो

पल्स पोलियो अभियान के लिए जिला में करीब 509 बूथ बनाये गए हैं, जिनके माध्यम से 50 हजार 982 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी और अगर किसी वजह से कोई बच्चा छूट जाता है तो सोमवार और मंगलवार को घर-घर जाकर उसको पोलियो की खुराक दी जाएगी.

चंबा में करीब एक लाख19 हजार घरों के बच्चों को पोलियो की खुराक देने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 2100 कर्मचारी इस अभियान को सफल बनाने के लिए नियुक्त किए हैं. 509 बूथ को छोड़कर चार ट्रान्जिट कैंप बनाए गए हैं, जिसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात रहेगी जो जिला के साथ लगते लाहड़ू, हटली व तुनुहट्टी बैरियर पर बच्चों को दवाई पिलाएगी.

भारी बर्फबारी की वजह से उपमंडल पांगी में पल्स पोलियो अभियान की अभी तक तारीख तय नहीं हो पाई है. इसके अलावा भरमौर के भी कुछ ऐसे दुर्गम क्षेत्र हैं जहां पर आने वाले समय में इस अभियान के तहत बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी.

ये भी पढे़ं: अब PHC में हो सकेगा स्वाइन फ्लू का इलाज, 38 केंद्रों पर दवाइयां उपलब्ध

सीएमओ राजेश गुलेरी ने बताया कि जिला में प्लस पोलियो अभियान की शुरुआत रविवार से की गई है. जिसके तहत करीब 509 बूथ बनाए गए हैं, जहां 50, 982 बच्चों को ये दवा पिलाई जाएगी. उन्होंने बताया कि इन सभी के माध्यम से पिछले सालों की तरह इस साल भी शत-प्रतिशत बच्चों को पोलियो की खुराक देने का लक्ष्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details