चंबा: हिमाचल प्रदेश में आतंकी इनपुट मिलने के बाद हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के सीमाओं पर पुलिस ने पेट्रोलिंग बढ़ा दी है. जिसके चलते हर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है. चंबा जिला की सीमाओं के साथ जम्मू कश्मीर के डोडा और कठुआ जिलों की सीमाएं लगती हैं. ऐसे में किहार, तीसा और खेरी सेक्टर में पुलिस की गश्त बढ़ा दी है जिसके चलते हर वाहन की गहनता से छानबीन की जा रही है.
चंबा जिला के बॉर्डर एरिया में बढ़ाई गई पेट्रोलिंग, आतंकियों के इनपुट मिलने के बाद अलर्ट - एसपी डॉ. मोनिका
चंबा जिला की सीमाओं के साथ जम्मू कश्मीर के डोडा और कठुआ जिलों की सीमाएं लगती हैं ऐसे में किहार तीसा और खेरी सेक्टर में पुलिस की गश्त बढ़ा दी है जिसके चलते हर वाहन की गहनता से छानबीन की जा रही है.
डिजाइन फोटो
इसके साथ ही चंबा जिला के एंट्री पॉइंट तुन्नुहत्ती में भी पुलिस ने कड़ा पहरा लगा दिया है. वहीं दूसरी ओर चंबा की एसपी डॉ. मोनिका का कहना है कि इनपुट मिलने के बाद चंबा जिला के सभी थानों और चौकियों को निर्देश दिए गए हैं जो अपने क्षेत्र में हर आने जाने वाली गाड़ी की चैकिंग करें, ताकि सुरक्षा में चूक ना हो सके.