हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चंबा के मसरूढ़ में पकड़ी अफीम की खेती, तीन लोगों पर मामला दर्ज - चंबा अफीम खेती मामला

एसएनसीसी की कांगड़ा के इकाई दल ने जिला चंबा की पंचायत मसरूढ़ में अफीम की खेती करने पर तीनों लोगों पर मामला दर्ज किया है. एसएनसीसी कांगड़ा की टीम के एएसआई करतार सिंह ने बताया कि तीन लोगों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है.

illegal poppy crops in chamba
illegal poppy crops in chamba

By

Published : May 4, 2020, 11:47 PM IST

चंबा : जिला चंबा की पंचायत मसरूढ़ में राज्य मादक निवारण इकाई (एसएनसीसी) कांगड़ा के दल ने 170 अफीम के पौधे बरामद किए हैं. अफीम उगाने पर तीन लोगों पर केस दर्ज किया गया है.

जानकारी के अनुसार राज्य मादक निवारण इकाई (एसएनसीसी) कांगड़ा के दल को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि पंचायत मसरूढ़ के पलहूंई गांव में अफीम की खेती उगाई गई है. सूचना के आधार पर विशेष पुलिस दल ने जब क्षेत्र में छापामारी की तो सूचना को सही पाया गया.

पुलिस दल ने गांव में एक खेत में 170 पौधे अफीम के बरामद किए. जिस पर पुलिस ने खेत मालिक कैलाश चंद, रविंद्र कुमार व निहाल चंद सभी निवासी गांव पलहूंई पर मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 18 के तहत मामला सदर थाना चंबा में दर्ज किया गया.

राज्य मादक निवारण इकाई (एसएनसीसी) कांगड़ा की टीम एएसआई करतार सिंह ने बताया कि मसरूंढ पंचायत में अफीम की खेती होने की सूचना मिली. जिस पर दल द्वारा दबिश देकर तीन लोगों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है. मामलें की पुष्टि एसपी चंबा डॉ. मोनिका ने की है.

ये भी पढ़ेंं-चंबा में लॉकडाउन 3.0 के पहले दिन उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कतार में लगे लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details