चंबा:पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके चलते चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय सहित अन्य कमरों को सील कर दिया गया है. साथ ही इन कार्यालयों में काम करने वाले कर्मचारियों को होम क्वारंटाइन किया गया है.
बता दें कि कोरोना केस सामने आने पर ऐहतियात के तौर पर चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय के ब्लॉक को सील करके सेनिटाइज किया गया है, ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
मेडिकल कॉलेज में दो दिन पहले एक चिकित्सक भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जबकि दो स्टाफ नर्सें पहले ही कोरोना की चपेट में आ चुकी हैं. डॉक्टर और अन्य स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव होने से मेडिकल कॉलेज प्रशासन की मुश्किलें बढ़ गई हैं, क्योंकि मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की संख्या सीमित है.