बिलासपुर:श्री नैना देवी में श्रावण अष्टमी नवरात्र को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी हो गई है. श्री नैना देवी (Shri Naina Devi) में श्रावण अष्टमी नवरात्र 9 से 17 अगस्त तक मनाया जाएगा. इस दौरान बाहरी राज्यों से भी श्रद्धालु खासकर पंजाब से यहां पहुंचते हैं.
उपायुक्त पंकज राय ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश सरकार की ओर से निर्णय लिया गया है कि बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं को 72 घंटे पुरानी आरटी पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट लानी आवश्यक है. यदि किसी ने टीकाकरण करवा लिया है तो उसे आरटीपीसीआर रिपोर्ट लाने की बाध्यता नहीं होगी, लेकिन वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट लानी होगी.
पंकज राज्य ने आग्रह करते हुए कहा कि सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें, ताकि किसी श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा ना हो. उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को सरकार की ओर से जारी एसओपी का पालन करना होगा. बिना मास्क के मंदिर परिसर में किसी को भी एंट्री नहीं दी जाएगी.