हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चंबा में विधायक विक्रम जरयाल ने पंचायत भवन का किया उद्घाटन, 16 लाख रुपये से तैयार किया गया है ये भवन

जिला चंबा में शनिवार को विधायक विक्रम जरयाल ने नवनिर्मित भवन का और ग्राम पंचायत बिन्ना के जियाड में मुख्यमंत्री लोक भवन का भूमि पूजन किया. विधायक विक्रम जरयाल ने कहा कि प्रदेश सरकार जनहित में कार्य कर रही है.

MLA inaugurated Panchayat Bhavan in Chamba
फोटो.

By

Published : Aug 22, 2020, 8:15 PM IST

चंबाःभटियात विधानसभा क्षेत्र की टिकरी ग्राम पंचायत के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन शनिवार विधायक विक्रम जरयाल ने किया. साथ ही ग्राम पंचायत बिन्ना के जियाड में मुख्यमंत्री लोक भवन का भूमि पूजन भी किया.

पंचायत भवन को 16 लाख रुपए से तैयार किया गया है, जबकि लोक भवन के निर्माण पर 50 लाख बजट का प्रावधान किया गया है. बहरहाल शारीरिक दूरी और मास्क पहनने के नियम का पालन करते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

वीडियो रिपोर्ट.

इस मौके पर विधायक विक्रम जरयाल ने कहा कि प्रदेश सरकार जनहित में कार्य कर रही है. मौजूदा समय में कोरोना महामारी के दौरान भी सरकार ने अहम कड़े फैसले लिए हैं, ताकि कोरोना का संक्रमण प्रदेश में न फैले. उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि क्षेत्र की समस्याओं का जल्द समाधान करें.

वहीं, विकास के कार्य में कहीं रुकावट पैदा होती है तो इसके बारे में संबंधित विभाग के उच्च अधिकारियों समेत उन्हें अवगत करवाएं, ताकि जल्द समस्या का समाधान किया जा सकें. कार्यक्रम के दौरान लोगों ने पंचायत में पेश आने वाली समस्याओं के बारे में बताया. जिस पर विधायक ने लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही उनकी मांगों को पूरा किया जाएगा.

इस मौके पर विकास खंड अधिकारी भटियात बशीर खान, तहसीलदार सिहुंता मुकुल शर्मा व विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं ग्राम पंचायत टिक्करी के वर्तमान एवं पूर्व प्रतिनिधि विशेष रूप से उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ेंःकांगड़ा में महिला से गैंगरेप के आरोपियों को मिला 4 दिन का पुलिस रिमांड

ABOUT THE AUTHOR

...view details