हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना वायरस को लेकर चंबा में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, लोगों को किया जा रहा जागरूक

चंबा के उपमंडल मुख्यालय भरमौर में बुधवार को खंड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में कोरोना वायरस व विभाग के चल रहे कार्यक्रमों को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता खंड चिकित्सा अधिकारी भरमौर डॉ. अंकित शर्मा ने की.

Meeting regarding corona virus held in Bharmour
कोरोना वायरस भरमौर

By

Published : Feb 5, 2020, 11:31 PM IST

चंबा:कोरोना वायरस के सामने आने के बाद हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरह से अलर्ट हो गया है. जिला चंबा में भी विभाग मुस्तैद हो गया है और खंड स्तर पर बैठकों का आयोजन कर लोगों को जागरूक कर रहा है.

इसी कड़ी में बुधवार को उपमंडल मुख्यालय भरमौर स्थित खंड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में कोरोना वायरस व विभाग के चल रहे कार्यक्रमों को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता खंड चिकित्सा अधिकारी भरमौर डॉ. अंकित शर्मा ने की. बैठक में खंड के चिकित्सा अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.

वीडियो रिपोर्ट

इस मौके पर बीएमओ भरमौर डॉ. अंकित शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस बीते दिसंबर महीने में दुनिया के सामने आया था जबकि प्रदेश में इस वायरस से जुड़ा कोई भी मामला अभी तक सामने नहीं आया है. उन्होंने कहा कि यह वायरस एक इंफेक्शन है. उन्होंने समस्त चिकित्सा अधिकारियों व फील्ड स्टाफ को आदेश दिए हैं कि इसको लेकर वह सचेत रहें और लोगों को भी इस बारे अधिक से अधिक जानकारी प्रदान करें

डॉ. अंकित शर्मा ने लोगों को सावधानियां बरतने को कहा है. उन्होंने लोगों को अच्छी तरह से हाथ धोने, खांसते व छींकते समय टिशू पेपर का इस्तेमाल या मुंह पर रूमाल रखने को कहा है. उन्होंने कहा कि कुछ दिनों तक मांस व अंडे न खाएं तो स्वास्थ्य के लिए ज्यादा बेहतर होगा. बीएमओ ने स्वास्थ्य अधिकारियों व फील्ड स्टाफ को सहारा योजना के तहत अधिक से अधिक मामले लाने के आदेश दिए.

ये भी पढ़ें:24 बोतल अवैध शराब बरामद, 5 दिन में पकड़े 5 नशा तस्कर

ABOUT THE AUTHOR

...view details