चंबाः उपमंडल भरमौर में विभिन्न विकासकार्यों को लेकर गुरुवार को एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता भरमौर-पांगी के विधायक जिया लाल कपूर ने की. इसमें विकास खंड भरमौर की 29 ग्राम पंचायतों के प्रधान व सचिवों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई. इस दौरान बैठक में एक साल, चार काम मुद्दे पर अधारित कार्य योजना पर चर्चा की गई. साथ ही योजना को सही मायनों में धरातल पर उतारने के लिए गहनता के साथ मंथन किया गया.
इस मौके पर विधायक ने कहा कि भरमौर उपमंडल की सभी पंचायतों में जनप्रतिनिधि पंचायत के माध्यम से चार बड़े कार्यों के प्रस्ताव ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग के कार्यालय भरमौर में प्रस्तुत करें, ताकि पंचायत स्तर पर लोगों का इन कार्यों का सीधा लाभ पहुंच सके.
उन्होंने कहा कि राजनीति के क्षेत्र में कई शिकायतें होती रहती हैं. इनके बावजूद भी दलगत राजनीति से ऊपर उठकर पंचायतों में विकास कार्य संपन्न होने चाहिए, ताकि आम जनता विकास कार्यों से महरूम ना रह सके. इस दौरान विधायक ने खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि पंचायत स्तर के कार्यों में गुणवत्ता व पारदर्शिता का विशेष ध्यान रखा जाए.