हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चंबा-तीसा मुख्य मार्ग पर लैंड स्लाइड, सड़क पर दोनों ओर लगा जाम - लैंड स्लाइड

चंबा-तीस मुख्य मार्ग लैंड स्लाइड होने से सड़क का 50 मीटर हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. हालंकि, विभाग के कर्मचारी और अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं. बता दें कि इन दिनों चंबा-तीसा मुख्य मार्ग का काम जोरों से चल रहा है. ऐसे में जगह-जगह सड़क पर लैंड स्लाइड की घटनाएं सामने आ रही हैं.

landslide on chamba-tissa road

By

Published : Sep 23, 2019, 11:12 PM IST

चंबा: जिला के चंबा-तीस मुख्य मार्ग कल्हेल के पास लैंड स्लाइड होने से बंद हो गया. पिछले छह घंटों से सड़क बंद होने के कारण गाड़ियों की लंबी कतारें लगी हुई है. सड़क बंद होने से गाड़ियों में फंसे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है.

लैंड स्लाइड होने से सड़क का 50 मीटर हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. हालंकि, विभाग के कर्मचारी और अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं. बता दें कि इन दिनों चंबा-तीसा मुख्य मार्ग का काम जोरों से चल रहा है. ऐसे में जगह-जगह सड़क पर लैंड स्लाइड की घटनाएं सामने आ रही हैं. लैंड स्लाइड होने से स्थानीय और बाहरी लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है.

वहीं, एक्सईएन तीसा हर्ष पूरी ने कहा कि क्लेहल के पास अचानक पहाड़ से बड़े बड़े पत्थर गिरे हैं. विभाग ने मशीनरी भेज दी है, जल्द मार्ग को बहल कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details