चंबा:हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी जिलों में लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी के बाद अब लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिसके चलते मार्ग भी अवरुद्ध हो रहे हैं. चंबा जिले के अंतर्गत आने वाले कैंथली डूगली मार्ग पर कोहाल जीरो प्वाइंट पर सड़क के नीचे से लैंडस्लाइड होने से सड़क का भारी हिसा टूट (Landslide on Canthali Dugli road) गया है. जिसके चलते सड़क अवरुद्ध हो गई है.
बता दें कि यहां से हर रोज सैकड़ों की संख्या में गाड़ियां गुजरती हैं, लेकिन बारिश और बर्फबारी के बाद अब हो रहे लैंडस्लाइड के कारण यह संपर्क मार्ग भी बंद हो गया है. जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा (Landslide in Chamba) है. इस संपर्क मार्ग पर चोली पंचायत स्थित है और यहां से अक्सर वाहनों की आवाजाही होती है, लेकिन मार्ग अवरुद्ध होने के चलते वाहनों की आवाजाही भी ठप हो गई है.