हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चंबा के कैंथली डूगली मार्ग पर लैंडस्लाइड: लोगों की बढ़ी परेशानी, आवाजाही ठप

हिमाचल प्रदेश में पिछले दिनों हुई बारिश और बर्फबारी के कारण अब लैंडस्लाइड के मामले सामने आ रहे है. ताजा मामले में चंबा जिले के अंतर्गत आने वाले कैंथली डूगली मार्ग पर कोहाल जीरो प्वाइंट में लैंडस्लाइड (Landslide on Canthali Dugli road) हुआ है. जिस कारण लोगों को आवाजाही करने में काफी दिक्कतें पेश आ रही हैं. ऐसे में लोगों ने लोक निर्माण विभाग को जल्द से जल्द इस मार्ग पर डंगा लगाए जाने की मांग (Landslide in Chamba) की है.

Landslide in Chamba
कैंथली डूगली मार्ग पर लैंडस्लाइड

By

Published : Jan 26, 2022, 4:05 PM IST

Updated : Jan 26, 2022, 4:26 PM IST

चंबा:हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी जिलों में लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी के बाद अब लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिसके चलते मार्ग भी अवरुद्ध हो रहे हैं. चंबा जिले के अंतर्गत आने वाले कैंथली डूगली मार्ग पर कोहाल जीरो प्वाइंट पर सड़क के नीचे से लैंडस्लाइड होने से सड़क का भारी हिसा टूट (Landslide on Canthali Dugli road) गया है. जिसके चलते सड़क अवरुद्ध हो गई है.

बता दें कि यहां से हर रोज सैकड़ों की संख्या में गाड़ियां गुजरती हैं, लेकिन बारिश और बर्फबारी के बाद अब हो रहे लैंडस्लाइड के कारण यह संपर्क मार्ग भी बंद हो गया है. जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा (Landslide in Chamba) है. इस संपर्क मार्ग पर चोली पंचायत स्थित है और यहां से अक्सर वाहनों की आवाजाही होती है, लेकिन मार्ग अवरुद्ध होने के चलते वाहनों की आवाजाही भी ठप हो गई है.

कैंथली डूगली मार्ग पर लैंडस्लाइड

ऐसे में लोगों ने लोक निर्माण विभाग से मांग करते हुए कहा है कि जल्द उक्त मार्ग पर डंगा लगाया जाए ताकि उन्हें दिक्कतों का सामना ना करना पड़े और जल्द वाहनों की आवाजाही भी शुरू हो (Canthali Dugli road in Chamba) जाए. लोगों का कहना है कि भारी बारिश के बाद लैंडस्लाइड हुआ है, जिसके चलते सड़क का एक बाहरी हिस्सा टूट गया है. ऐसे में यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों सहित लोगों को परेशानी हो रही है. जब तक यहां पर डगे का निर्माण नहीं होता है तब तक वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप रहेगी. हालांकि रात के समय काफी दिक्कत हो रही है और कभी भी कोई हादसा हो सकता है.

ये भी पढ़ें:गणतंत्र दिवस के अवसर किन्नौर प्रशासन ने हिमाचल के पहले सिविलियन एवरेस्ट को किया सम्मानित

Last Updated : Jan 26, 2022, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details