चंबा: जिला के भरमौर एनएच पर लाहल ढांक के समीप रविवार को पहाड़ी दरकने से सड़क पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है. मलबा गिरने का क्रम शुरू होने से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई, जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
भरमौर NH पर गिरा पहाड़ी का मलबा, जनमंच में जा रहे लोग रास्ते में फंसे - यातायात व्यवस्था
भरमौर एनएच पर लाहल ढांक में पहाड़ी दरकने से सड़क पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है. जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
भरमौर एनएच पर दरकी पहाड़ी
आवाजाही बंद होने से उपमंडल मुख्यालय भरमौर की तरफ आने-जाने वाले वाहन रास्ते में ही फंस गए. बता दें कि रविवार को भरमौर में जयराम सरकार के जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे लोग और कर्मचारी भी बीच राह में फंस गए हैं. वहीं, लोगों में भी रोष है कि रोड़ बंद होने के बाद एनएच प्रबंधन द्वारा मार्ग बहाली का काम शुरू क्यों नहीं किया जा रहा है.