चंबा: जिला चंबा में बारिश के बाद पहाड़ों के दरकने का सिलसिला लगातार जारी है. रविवार को भरमौर विधानसभा क्षेत्र की बलोठ पंचायत (Baloth Panchayat) में एक पहाड़ दरकने से पंचायत के तहत आने वाले गांवों में खेतों और फसलों के अलावा वन विभाग द्वारा बनाई सड़क को खासा नुकसान पहुंचा है. बहरहाल पहाड़ दरकने से पंचायत के लोगों में हड़कंप मच हुआ है.
जानकारी के अनुसार बलोठ पंचायत में एक पहाड़ के दरकने की काफी दिनों से आशंका जताई जा रही थी. नतीजतन रविवार को पहाड़ का कुछ हिस्सा दरक गया. गनीमत यह रहा कि गांव का एक लड़का रविवार को पहाड़ पर नजर रखे हुए था. पहाड़ दरकने से पहले हल्का भूस्खलन आरंभ हुआ और छोटे-छोटे पत्थर और मलबा गिरने लगा. लड़के ने खतरे को भांपते हुए गांव के लोगों को फोन कर पहले ही आगाह कर दिया.