चंबा:कहते हैं दिल में कुछ कर गुजरने की चाहत हो तो मंजिल खुद ब खुद मिल जाया करती है. कुछ ऐसा ही कारनामा कर दिखाया है चंबा जिले के सलूणी उपमंडल के तहत आने वाली लनोट पंचायत निवासी रमेश कुमार ने. बता दें कि रमेश ने बागवानी को अपनी आजिविका का जरिया बनाया और आज वह लाखों रुपए कमा रहे हैं. पहले तो रमेश कुमार नौकरी की तलाश में भटकते रहे, लेकिन नौकरी नहीं मिलने की सूरत में उन्होंने खेतीबाड़ी से अपना कारोबार शुरू किया. उसके बाद रामप्रसाद जो कि प्रशासनिक अधिकारी हैं, उन्होंने रमेश जैसे युवाओं को सब्जी उत्पादन की (Ramesh promoting gardening in Chamba) ओर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया.
रमेश कुमार का सपना कुछ बड़ा करने का था (Journey of Chamba gardener Ramesh) तो उन्होंने सब्जी के बाद फूलों की खेती शुरू की, फिर सोचा कुछ और बेहतर करने का प्रयास किया जाए तो उन्होंने बागवानी को चुना और सेब की नर्सरी लगाई. जिसके बाद अच्छी क्वालिटी के सेब के पौधे (apple orchards in Chamba) पैदा करने शुरू कर दिए. रमेश कुमार की मेहनत ने ऐसे मुकाम हासिल किया जैसे मानो वह किसी बड़ी कंपनी के सीईओ हों. रमेश कुमार सालाना आठ से दस लाख रुपए कमाते हैं. हालांकि रमेश कुमार ने अपने साथ-साथ 20 बागवानों को भी आत्मनिर्भर बनाया है. इसके साथ ही रमेश कुमार ने 3 युवाओं को अपने साथ रोजगार भी दिया है, जो पूरा साल उनके साथ काम करते हैं.
रमेश कुमार युवा बागवानों को भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर रहे हैं, ताकि युवाओं को अपने घर द्वार रोजगार के साधन उपलब्ध हो सकें. कोरोना महामारी के दौर में कई युवा बेहतरीन कंपनियों से अपनी नौकरी छोड़कर घर आ गए, लेकिन उनके पास कोई रोजगार का जरिया नहीं है. ऐसे में रमेश कुमार का कहना है कि अगर कड़ी मेहनत और लगन से अपने खेतों में बागवानी करें (Apple production in Chamba) तो हम किसी भी बड़ी कंपनी का बेहतर से बेहतर पैकेज अपने गांव में कमा सकते हैं और साथ ही बेरोजगार युवाओं को रोजगार भी दे सकते हैं.