हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चंबा में सभी स्कूलों को देनी होगी दैनिक प्रगति रिपोर्ट, शिक्षा विभाग ने जारी किए दिशा-निर्देश - चंबा शिक्षा विभाग ने जारी किए दिशा-निर्देश

कोरोना की दूसरी लहर के बीच वर्तमान में सिर्फ स्कूलों में अध्यापक ही पहुंच रहे हैं. आगामी आदेशों तक प्रवेश प्रक्रिया जारी रहेगी. पहली से आठवीं और 9वीं से जमा दो तक की कक्षाओं की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसके अलावा प्री प्राइमरी में भी विद्यार्थी दाखिला के लिए पहुंच रहे हैं.

चंबा जिला प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक
चंबा जिला प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक

By

Published : Apr 8, 2021, 3:54 PM IST

चंबा: सरकारी स्कूलों के प्रभारियों को प्रतिदिन होने वाले दाखिले का ब्यौरा शिक्षा विभाग को भेजना होगा. इस संदर्भ में उच्च और प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने समस्त सरकारी स्कूलों के प्रभारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं. आदेशों के मुताबिक अभिभावक अपने बच्चों का दाखिला ऑनलाइन और ऑफलाइन करवा सकते हैं.

स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू

कोरोना की दूसरी लहर के बीच वर्तमान में सिर्फ स्कूलों में अध्यापक ही पहुंच रहे हैं. आगामी आदेशों तक प्रवेश प्रक्रिया जारी रहेगी. पहली से आठवीं और 9वीं से जमा दो तक की कक्षाओं की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसके अलावा प्री प्राइमरी में भी विद्यार्थी दाखिला के लिए पहुंच रहे हैं.

कोरोना महामारी को लेकर अलर्ट जारी

गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने कोरोना महामारी को लेकर अलर्ट जारी किया है. सरकार ने कुछ समय पहले ही स्कूलों में नियमित कक्षाएं शुरू की थी, लेकिन दोबारा कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी होने के चलते स्कूल 15 अप्रैल तक बंद रहेंगे. हालांकि इस दौरान शिक्षक और स्टाफ को स्कूल आना होगा.

क्या कहते हैं चंबा जिला प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक

चंबा के प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक राजेश कौशल का कहना है की प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक राजेश कौशल ने बताया कि स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है. प्रतिदिन होने वाले दाखिले की जानकारी प्रभारियों को देनी होगी. इसके बारे में आदेश जारी कर दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: जयराम सरकार को संजीवनी: जल्द घर लौटेंगे 3 IAS, कोरोना के खिलाफ अहम रोल अदा करेंगे शुभाशीष पांडा

ABOUT THE AUTHOR

...view details