चंबा: सुंडला सलूणी मार्ग पर एचआरटीसी की बस में अचानक आग लग जाने से बस पूरी तरह से राख हो गई. गनीमत यह रही कि बस से धुआं उठता देख चालक व परिचालक ने उसे किनारे खड़ा कर दिया और बस में मौजूद सवारियां पहले ही बाहर निकल गईं, अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी.
चंबा में धू-धू कर जली HRTC की बस, अंदर बैठी थी 18 से 20 सवारियां
सुंडला सलूणी मार्ग पर एचआरटीसी की बस में अचानक आग लग जाने से बस पूरी तरह से राख हो गई. बता दें कि एचआरटीसी की ये बस चंबा से सलूणी होते हुए लंगेरा जा रही थी. चंबा से बस 12:55 बजे चली और डेढ़ से 2 घंटे का सफर तय करने के बाद डनून घराटनाला के पास पहुंची तो बस में अचानक आग लग गई. जिससे बस पूरी तरह से राख हो गई. बस में 18 से 20 सवारियां मौजूद थीं. गनीमत यह रही कि बस से धुआं उठता देख चालक व परिचालक ने उसे किनारे खड़ा कर दिया और बस में मौजूद सवारियां पहले ही बाहर निकल गईं, अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी.
बता दें कि एचआरटीसी की ये बस चंबा से सलूणी होते हुए (Fire in HRTC bus in Chamba) लंगेरा जा रही थी. चंबा से बस 12:55 बजे चली और डेढ़ से 2 घंटे का सफर तय करने के बाद डनून घराटनाला के पास पहुंची तो बस में अचानक आग लग गई. जिससे बस पूरी तरह से राख हो गई. बस में 18 से 20 सवारियां मौजूद थीं. वहीं, एसडीएम स्वाति गुप्ता ने बताया कि मौके के लिए अग्निशमन विभाग की गाड़ी और प्रशासन रवाना हो चुके हैं.
ये भी पढे़ं-कालका शिमला रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी की चपेट में आया बछड़ा, पटरी से उतरी मालगाड़ी