चंबा:हिमाचल प्रदेश में कुछ समय के बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. जिसको लेकर (Himachal assembly elections) प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. चंबा जिला प्रशासन ने जिलावासियों से अपील की है कि चुनाव आचार संहिता लगने से पहले ही लाइसेंस शुदा हथियारों को थानों में जमा करवा दें. प्रशासन की ओर से कहा गया है कि आचार संहिता लगने से पहले ही अगर लोग अपने-अपने लाइसेंस शुदा हथियार जमा करवाने शुरू कर देंगे तो आने वाले समय में दिक्कतें नहीं होंगी.
जब आचार संहिता लग जाती है उस समय काफी दिक्कतें (License holders surrender weapons in chamba) होती हैं, ऐसे में लोग खुद ही अपने लाइसेंस शुदा हथियारों को अपने नजदीकी थानों में जमा करवाएं ताकि बाद में कार्य का बोझ ना बढ़े. बता दें कि चंबा जिले में 6400 के करीब अलग-अलग तरह के लाइसेंस शुदा हथियार लोगों को दिए गए हैं. जिनका डाटा जिला प्रशासन के पास मौजूद है. ऐसे में उन सभी लाइसेंस शुदा हथियार रखने वाले लोगों से कहा गया है कि वह समय रहते अपने-अपने हथियार जमा करवा दें ताकि चुनावों में किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो सके.