हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

डलहौजी में भारी बर्फबारी से मार्ग बंद, एम्बुलेंस नहीं मिलने से मरीजों को हो रही परेशान - नागरिक अस्पताल डलहौजी

डलहौजी में दो फीट के करीब बर्फ जमा होने से मार्ग बंद होने से लोगों को परेशानी हो रही हैं. शहर ने बर्फ की चादर ओढ़ ली है. डलहौजी से लकड़मंडी खजियार की तरफ जाने वाला मार्ग भी बंद हो गया है जिससे लोगों को समस्या पेश आ रही हैं.

Heavy snowfall in Dalhousie
डलहौजी में हुई भारी बर्फबारी

By

Published : Dec 15, 2019, 10:34 AM IST

चंबा: जिला चंबा की पर्यटन नगरी डलहौजी में भारी बर्फबारी से जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है. बर्फबारी से लोगों सहित नागरिक अस्पताल डलहौजी की मुसीबतें बढ़ती जा रही है. डलहौजी में नागरिक अस्पताल तक एम्बुलेंस नहीं पहुंच पा रही है जिसके चलते मरीजों को आने जाने में दिक्कतें हो रही है.

डलहौजी में दो फीट के करीब बर्फ जमा होने से मार्ग बंद होने से लोगों को परेशानी हो रही हैं. शहर ने बर्फ की चादर ओढ़ ली है. डलहौजी से लकड़मंडी खजियार की तरफ जाने वाला मार्ग भी बंद हो गया है जिससे लोगों को समस्या पेश आ रही हैं.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, स्थानीय लोगों ने कहा कि रास्ता बंद होने के कारण उन्हें पैदल सफर करके अस्पताल पहुंचना पड़ रहा है. लोगों ने सरकार से मांग की है कि जल्द मार्ग बहाल किया जाए ताकि लोगों को आपात सेवाओं का लाभ मिल सके.

वहीं, नागरिक अस्पताल डलहौजी के बीएमओ डॉ. बिपिन ठाकुर का कहना है कि भारी बर्फबारी से नागरिक अस्पताल में बिजली चली गई है लेकिन अस्पताल में आपात स्थिति के लिए जेनरेटर है. इसके अलावा मार्ग बंद होने से अस्पताल से एम्बुलेंस नहीं भेज पा रहे हैं जिसके चलते मरीजों को परेशानी हो रही हैं.

ये भी पढ़ें: अब मंडी पुलिस गश्त के दौरान मंदिरों का करेगी दौरा, एसपी ने दिए निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details